सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Clash between security forces and loyalists of former President Assad in Syria, 70 people died

Syria Civil War: सीरिया में सुरक्षा बलों और पूर्व राष्ट्रपति असद के वफादारों के बीच झड़प, 200 लोगों की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बेरुत Published by: बशु जैन Updated Fri, 07 Mar 2025 10:16 PM IST
सार

पूर्व राष्ट्रपति बशर असद के सत्ता से हटने के बाद सीरिया में तनाव बढ़ रहा है। यहां सुरक्षा बलों और असद के वफदारों के बीच झड़प हो गई। तीन गांवों में हुई झड़प में अबतक 200 लोगों की हत्या कर दी गई। 

विज्ञापन
Clash between security forces and loyalists of former President Assad in Syria, 70 people died
अपराध (सांकेतिक तस्वीर)। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व राष्ट्रपति बशर असद के सत्ता से हटने के बाद सीरिया में तनाव बढ़ रहा है। यहां सुरक्षा बलों और असद के वफदारों के बीच झड़प हो गई। तीन गांवों में हुई झड़प में 200 लोगों की हत्या कर दी गई। 

Trending Videos


हमला ऐसे समय में हुआ है, जब सीरिया के तटीय क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रपति बशर असद के अल्पसंख्यक अलावी संप्रदाय और इस्लामी समूहों के सदस्यों के बीच तनाव बढ़ गया है। दिसंबर की शुरुआत में इस्लामवादी हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में विद्रोही समूहों के हमले में असद के शासन को उखाड़ फेंका गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि हत्याएं शुक्रवार को शीर, मुख्तारियाह और हफ्फा गांवों में हुईं। निगरानी समूह के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने अलावी संप्रदाय के निवासियों की हत्या करने वाले बंदूकधारियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सामने आने वाले हर आदमी को मार डाला।

अब्दुर्रहमान ने कहा कि बंदूकधारियों ने 69 पुरुषों की गोली मारकर हत्या कर दी। महिलाओं या बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। मुख्तारियाह गांव में 30 से अधिक पुरुषों की हत्या कर दी गई। सीरिया की सरकारी मीडिया ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के वफादार बलों द्वारा किए गए हमलों में पुलिसकर्मियों के मारे जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग तटवर्ती इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं। इसके कारण कुछ व्यक्तिगत उल्लंघन हुए हैं और हम उन्हें रोकने के लिए काम कर रहे हैं। अब झड़पों के बाद से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 200 से ज्यादा हो गया है।

इसे पहले गुरुवार को असद के वफादारों ने सीरियाई बलों पर घात लगाकर हमला बोल दिया था। इस दौरान कम से कम 13 पुलिस अधिकारियों को मौत के घाट उतार दिया गया। बंदूकधारियों ने तटीय शहर में सीरियाई पुलिस गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें कम से कम 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए। कई अन्य घायल भी हुए हैं।


संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed