सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Colombian President breaks all diplomatic relations with Israel amid israel Gaza war

कोलंबिया: राष्ट्रपति ने इस्राइल के साथ तोड़े सभी राजनयिक संबंध, गाजा में जारी हमलों के चलते लिया फैसला

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बोगोटा Published by: जलज मिश्रा Updated Thu, 02 May 2024 03:08 AM IST
सार

राजधानी बोगोटा में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि गाजा के संकट के सामने निष्क्रिय नहीं रह सकते। मेरी घोषणा है कि कल हम इस्राइल के साथ सभी राजनयिक संबंध तोड़ देंगे।

विज्ञापन
Colombian President breaks all diplomatic relations with Israel amid israel Gaza war
इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच गाजा पट्टी का दृश्य - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच कोलंबिया ने इस्राइल के साथ सभी राजनयिक संबंधों को तोड़ दिए हैं। कोलंबिया के राष्ट्रपति ने इसका एलान किया है। बोगोटा में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि गाजा के संकट के सामने निष्क्रिय नहीं रह सकते। मेरी घोषणा है कि कल हम इस्राइल के साथ सभी राजनयिक संबंध तोड़ देंगे सिर्फ एक ऐसी सरकार के लिए और एक ऐसे राष्ट्रपति के लिए जो नरसंहारक है। 

Trending Videos

गौरतलब है कि सात अक्तूबर की सुबह हमास द्वारा करीब 5000 रॉकेट इस्राइली शहरों पर दागे गए थे. जिसके बाद से दोनों पक्षों में युद्ध जारी है। इस्राइल ने इस हमले को आंतकी हमला करार दिया है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कमस खाई है कि वह जब तक हमास को पूर्ण रूप से खत्म नहीं कर देते, तब तक वे युद्ध विराम नहीं करेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

कोलंबिया ने अतंरराष्ट्रीय अदालत का किया था रूख
बता दें, अप्रैल की शुरुआत में कोलंबियाई सरकार ने इस्राइल पर नरसंहार का आरोप लगाते हुए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में एक मामले में शामिल होने का अनुरोध किया था। कोलंबिया ने कहा था कि इस कदम का उद्देश्य गाजा में महिलाओं, बच्चों, विकलांगों और बुजुर्गों जैसी कमजोर आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अदालत ने जनवरी में फैसला सुनाया कि फिलिस्तीनियों को गाजा में नरसंहार के संभावित खतरे का सामना करना पड़ा और इस्राइल को ऐसे कृत्यों को रोकने का आदेश दिया।

हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed