{"_id":"67a6afaa525872f8ad012a27","slug":"congo-violence-casualties-increasing-un-human-rights-council-calls-emergency-meet-2025-02-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Congo Violence: हिंसा में अब तक हुई 3000 लोगों की मौत, UNHRC ने बुलाया आपातकालीन सत्र","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Congo Violence: हिंसा में अब तक हुई 3000 लोगों की मौत, UNHRC ने बुलाया आपातकालीन सत्र
एजेंसी, जिनेवा
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sat, 08 Feb 2025 06:43 AM IST
सार
आपातकालीन सत्र के दौरान कांगो की सरकार ने 47 देशों के समर्थन से मानवाधिकार परिषद से रवांडा और एस23 विद्रोहियों को मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराने और क्षेत्र में मानवाधिकार हनन की जांच करने के लिए एक तथ्य-खोज मिशन बनाने का आग्रह किया।
विज्ञापन
कांगो में विद्रोह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांगो के पूर्वी हिस्से में बढ़ती हिंसा के चलते जनवरी के अंत से अब तक लगभग 3,000 लोग मारे जा चुके हैं और लगभग उतने ही लोग घायल हुए हैं। लगातार बढ़ती हिंसी को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवाधिकार निकाय ने शुक्रवार को आपातकालीन सत्र बुलाया।
Trending Videos
आपातकालीन सत्र के दौरान कांगो की सरकार ने 47 देशों के समर्थन से मानवाधिकार परिषद से रवांडा और एस23 विद्रोहियों को मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराने और क्षेत्र में मानवाधिकार हनन की जांच करने के लिए एक तथ्य-खोज मिशन बनाने का आग्रह किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुटेरेस ने मध्यस्थता पर दिया जोर
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने विद्रोहियों से अपनी बंदूकें रखने और मध्यस्थता के लिए सहमत होने का आह्वान किया। मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क ने कहा कि हिंसा में लगातार वृद्धि के कारण कांगो में हालात बहुत गंभीर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया, तो यह संकट कांगो के पूर्वी हिस्से के निवासियों के लिए और बढ़ सकता है, और इस क्षेत्र में खनिजों की विशाल संपत्ति को लेकर और भी तनाव हो सकता है। साथ ही तुर्क ने यह भी कहा कि कांगो के लोग दशकों से अत्याचारों का सामना कर रहे हैं।