सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Congressional briefing sheds light on religious persecution and human trafficking in Pakistan World News

US: पाकिस्तान की फिर किरकिरी; अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर आवाज बुलंद, अमेरिकी से कार्रवाई की मांग

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 13 Mar 2025 10:16 AM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान में दिन-प्रतिदिन अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार को देखते हुए अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से पाकिस्तान में हिंदू और ईसाई अल्पसंख्यकों की स्थिति पर प्रकाश डाला गया। साथ ही अमेरिकी सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई। 

Congressional briefing sheds light on religious persecution and human trafficking in Pakistan World News
अमेरिकी कांग्रेस - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के रेबर्न हाउस ऑफिस बिल्डिंग में बुधवार को एक अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाकिस्तान में हिंदू और ईसाई अल्पसंख्यकों की स्थिति पर प्रकाश डाला गया। बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदूएक्टेशन द्वारा किया गया था, जिसमें धार्मिक उत्पीड़न और अल्पसंख्यक महिलाओं की तस्करी जैसी गंभीर समस्याओं पर चर्चा की गई। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


इन सदस्यों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
कांग्रेस के कई सदस्य, जैसे प्रतिनिधि श्री थानेदार, प्रतिनिधि सुहास सुब्रमण्यम और प्रतिनिधि राजा कृष्णमूर्ति ने इस कार्यक्रममें भाग लिया, साथ ही प्रतिनिधि जैक नन और बिल हुइजेंगा भी शामिल हुए। इसके अलावा, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के कार्यालय से भी एक प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिसने इन मानवाधिकार हनन के राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा की।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
ये भी पढ़ें:- Canada: कनाडा में नए प्रधानमंत्री का शपथग्रहण; कल से मार्क कार्नी संभालेंगे जिम्मेदारी; ट्रूडो की लेंगे जगह

श्री थानेदार ने की कड़ी कार्रवाई की अपील

कार्यक्रम में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार मामले में प्रतिनिधि श्री थानेदार ने इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई की अपील की। साथ ही अमेरिकी विदेश विभाग से पाकिस्तान पर दबाव डालने की मांग की गई, ताकि अपहृत हिंदू महिलाओं और लड़कियों को जल्दी और सुरक्षित रूप से रिहा किया जा सके। थानेदार ने कहा कि पाकिस्तान को जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बनाने के लिए कहा जाए और भविष्य में पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को इस बात पर निर्भर करना चाहिए कि वह अपने धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण में सुधार करता है या नहीं।

साथ ही प्रतिनिधि राजा कृष्णमूर्ति ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के सामने आ रही समस्याओं को उजागर करने के लिए आयोजकों की सराहना की। साथ ही अपने समर्थकों से हर जगह सताए गए अल्पसंख्यकों के लिए आवाज उठाने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

ये भी पढ़ें:- UN: 'अगर सभी देश ट्रेड वॉर पर उतर जाएंगे तो अपना सब कुछ खो देंगे', ट्रंप की टैरिफ नीति पर गुटेरेस की चेतावनी

मुख्य वक्का दानिश कनेरिया ने बताया अपना अनुभव
पाकिस्तान के सबसे सफल क्रिकेट खिलाड़ियों में एक और पाकिस्तान के राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अंतिम हिंदू खिलाड़ी दानिश कनेरिया इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। कनेरिया ने अपने करियर में झेले गए भेदभाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोग अक्सर अपनी प्रतिभा और समर्पण के बावजूद भेदभाव का सामना करते हैं। उन्होंने अपनी कहानी के जरिए पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को उजागर किया और कहा कि हिंदू, सिख और ईसाई समुदायों को पाकिस्तान में तीसरे दर्जे का नागरिक माना जाता है। 

ये भी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed