सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Danish leader says 'you cannot spy against an ally' after reports of US gathering Greenland info

Greenland: 'मित्र देश की जासूसी नहीं की जा सकती', अमेरिकी जासूसी की खबरों पर डेनमार्क का अमेरिका को कड़ा संदेश

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओस्लो Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 09 May 2025 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार

US-Denmark On Greenland: अमेरिका की तरफ से ग्रीनलैंड की खुफिया जानकारी जुटाने की खबरों पर डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन ने ऐतराज जताया है। उन्होंने अमेरिका को कड़ा संदेश देते हुए कहा- मित्र देश की जासूसी नहीं की जा सकती।

Danish leader says 'you cannot spy against an ally' after reports of US gathering Greenland info
मेटे फ्रेडरिक्सन, डेनमार्क की पीएम - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने साफ कहा है कि 'किसी मित्र देश के खिलाफ जासूसी नहीं की जा सकती।' उनका यह बयान तब आया जब एक अमेरिकी अखबार ने रिपोर्ट दी कि अमेरिका ने ग्रीनलैंड में खुफिया जानकारी जुटाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। ग्रीनलैंड डेनमार्क का हिस्सा है, लेकिन उसे आंशिक रूप से स्वायत्तता प्राप्त है।
Trending Videos


डेनमार्क ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब
इस मामले को लेकर डेनमार्क ने कोपेनहेगन में मौजूद अमेरिका की शीर्ष राजनयिक जेनिफर हॉल गॉडफ्रे को विदेश मंत्रालय में बुलाया। डेनमार्क के वरिष्ठ राजनयिक जेपे ट्रानहोल्म-मिकेलसेन ने इस मुद्दे पर चर्चा की। हालांकि मंत्रालय ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की और अमेरिकी दूतावास ने भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - US: सेना से बाहर निकाले जा रहे 1000 से ज्यादा ट्रांसजेंडर सैनिक, अन्य को 30 दिन में बतानी होगी लैंगिक पहचान

ट्रंप के ग्रीनलैंड खरीदने की चाहत बनी विवाद की जड़
बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को खरीदने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद से यह मामला संवेदनशील बन गया। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया एजेंसियां ग्रीनलैंड में आजादी की मांग करने वाले आंदोलन और वहां अमेरिकी खनिज उत्खनन को लेकर जनता की भावना पर जानकारी इकट्ठा कर रही हैं।

अमेरिका की प्रतिक्रिया- लीक करने वालों पर कार्रवाई होगी
अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि ये लीक करने वाले डीप स्टेट के लोग राष्ट्रपति को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं। गबार्ड ने कहा कि जिन लोगों ने गोपनीय जानकारी लीक की है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - US: कौन हैं टीवी होस्ट और पूर्व जज जीनिन पिरो? जिन्हें ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी की शीर्ष संघीय अभियोजक बनाया

ग्रीनलैंड ने भी जासूसी जताई नाराजगी
ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री ने भी पिछले महीने अमेरिका के रवैये को अनादरपूर्ण बताया था। उन्होंने दो टूक कहा था कि ग्रीनलैंड कभी भी ऐसा टुकड़ा नहीं बनेगा जिसे कोई खरीद सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed