सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Defence Minister Rajnath Singh interacts with veterans and the Indian diaspora at the Sydney Consulate

Australia: 'भारत अपनी सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा करने में सक्षम'; राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 10 Oct 2025 05:18 PM IST
सार

India-Australia Ties: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिडनी में प्रवासी भारतीयों समेत कई वर्ग के लोगों से संवाद करते हुए कहा कि भारत हिंसा में विश्वास नहीं करता है। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि ये कार्रवाई सटीक और लक्षित थी;  केवल आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया था।

विज्ञापन
Defence Minister Rajnath Singh interacts with veterans and the Indian diaspora at the Sydney Consulate
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री - फोटो : ANI वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिडनी के भारतीय दूतावास में उद्योगपतियों, पूर्व सैनिकों और प्रवासी भारतीयों से बात करते हुए भारत की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा नीतियों पर विस्तार से कहा। उन्होंने बताया कि वे हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ मीटिंग कर चुके हैं और उनके देश के नेताओं ने भारत की तेजी से बढ़ती प्रगति की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया है।
Trending Videos

यह भी पढ़ें - Nobel Peace Prize: ट्रंप नामांकन के बावजूद नोबेल शांति पुरस्कार पाने में नाकाम रहे, प्रयास पर कैसे फिरा पानी?

'ऑपरेशन सिंदूर में केवल आतंकी ठिकानों को किया गया नष्ट' 
सुरक्षा और आतंकवाद के संदर्भ में रक्षा मंत्री ने एक स्पष्ट और कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने 22 मई को पहलगाम में हुए उस दर्दनाक हमले का जिक्र किया- जहां पर्यटक परिवारों के साथ गए थे और आतंकियों ने निर्दोष जानें लीं। उनके मुताबिक, इस घटना के बाद 23 तारीख को रक्षा मंत्रालय में सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों और उनके प्रशिक्षण-स्थलों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। प्रधानमंत्री के साथ चर्चा के बाद, जरूरी लक्ष्य पहचान कर अभियान चलाया गया- जिसे उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सटीक और लक्षित थी; नागरिक संस्थानों को निशाना नहीं किया गया, बल्कि केवल आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया गया।

भारत हिंसा में विश्वास नहीं करता- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारत हिंसा में विश्वास नहीं करता, पर अपनी सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा के लिए निर्णायक रूप से कदम उठाने में सक्षम है। वे यह संदेश देना चाहते थे कि भारत अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मान और प्रभाव रखता है- न केवल विकास के कारण बल्कि अपनी सुरक्षा क्षमता और निर्णायक नीतियों के चलते भी।

यह भी पढ़ें - गाजा में युद्धविराम समझौता लागू हुआ: इस्राइली सेना ने ट्रंप की शांति योजना पर दिया बयान, वापस लौट रहे सैनिक

भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था- राजनाथ सिंह
उन्होंने आर्थिक मामलों पर कहा कि भारत अब वैश्विक मंच पर एक मजबूत आवाज बन चुका है। कुछ मुख्य बिंदु उन्होंने अपनी बातें रखी हैं। भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ने वाले बड़े अर्थतंत्रों में शामिल है। विदेशी मुद्रा भंडार $700 बिलियन से अधिक है, जो आर्थिक मजबूती का संकेत है। सरकार ने अर्थव्यवस्था के लिए कई कदम उठाए हैं और चरम गरीबी अब बहुत कम- केवल लगभग 2% लोग अत्यंत गरीबी रेखा पर हैं। यूनिफाईड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की सफलता को दुनिया ने आश्चर्यजनक माना है। डिजिटल भुगतान का यह प्लेटफॉर्म भारत की आर्थिक आधुनिकता का प्रतीक बन गया है। करीब 140,000 स्टार्टअप्स अभी सक्रिय हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed