{"_id":"66c2987adeee2da0910e1956","slug":"democratic-national-convention-to-be-held-in-chicago-thousands-people-expected-2024-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"US President Polls:डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन शिकागो में, बाइडन-ओबामा और बिल क्लिंटन सहित 5000 लोग होंगे शामिल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US President Polls:डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन शिकागो में, बाइडन-ओबामा और बिल क्लिंटन सहित 5000 लोग होंगे शामिल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, शिकागो
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Mon, 19 Aug 2024 06:27 AM IST
विज्ञापन
सार
डीएनसी के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार का विषय 'लोगों के लिए' होगा। जबकि, बुधवार को 'स्वतंत्रता के लिए लड़ाई' थीम पर पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और कैलिफोर्निया की स्पीकर एमेरिटा नैन्सी पेलोसी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) सोमवार को शिकागो में आयोजित की जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कन्वेंशन के पहले दिन प्राइम टाइम में लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मशाल भी सौंपेंगे। कन्वेंशन में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन सहित करीब 50000 लोगों के आने की उम्मीद हैं, इनमें लगभग 4000 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इससे एक महीना पहले रिपब्लिकन ने मिल्वौकी में अपना कन्वेंशन आयोजित किया था।

Trending Videos
डीएनसी के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार का विषय 'लोगों के लिए' होगा। जबकि, बुधवार को 'स्वतंत्रता के लिए लड़ाई' थीम पर पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और कैलिफोर्निया की स्पीकर एमेरिटा नैन्सी पेलोसी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इनके अलावा, डग एमहॉफ, सीनेटर चक शूमर और हाउस माइनॉरिटी लीडर हकीम जेफ्रीस के भी इस सप्ताह बोलने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमला हैरिस के साथी माइक वाल्ट्ज बुधवार को आधिकारिक रूप से उप-राष्ट्रपति पद के नामांकन को स्वीकार करने के लिए मंच पर आ सकते हैं। वही, हैरिस बृहस्पतिवार को अपने भाषण के दौरान औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के नामांकन को स्वीकार करेंगी। हैरिस सप्ताहांत में पेंसिल्वेनिया से बस यात्रा के तुरंत बाद सम्मेलन में पहुंचेंगी। वह मंगलवार को मिल्वौकी में एक रैली भी करेंगी।
आम तौर पर, सम्मेलन में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को औपचारिक रूप से नामित करने के लिए रोल कॉल वोट शामिल होता है। हैरिस ने महीने की शुरुआत में वर्चुअल रोल कॉल में प्रतिनिधियों का बहुमत हासिल करके अपनी स्थिति को मजबूत कर दिया था।