US: अलबामा के रॉकेट सिटी हंट्सविल में शिफ्ट होगा अमेरिकी स्पेस कमांड, ट्रंप ने किया एलान; पलटा बाइडन का फैसला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए स्पेस कमांड को स्थायी रूप से अलबामा के हंट्सविल में स्थापित करने का ऐलान किया है। यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के उस निर्णय को पलटता है जिसमें कमांड को कोलोराडो में रखने की बात कही गई थी। ट्रंप ने कहा कि हंट्सविल ने सबसे ज्यादा मेहनत की और वही जीता है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए स्पेस कमांड को स्थायी रूप से अलबामा के हंट्सविल में स्थापित करने का ऐलान किया है। यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के उस निर्णय को पलटता है जिसमें कमांड को कोलोराडो में रखने की बात कही गई थी। ट्रंप ने कहा कि हंट्सविल ने सबसे ज्यादा मेहनत की और वही जीता है।
विस्तार
अमेरिका में स्पेस कमांड को लेकर चल रहे चर्चाओं के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा एलान किया है। इसके तहत ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि अमेरिका का स्पेस कमांड अब स्थायी रूप से अलबामा के हंट्सविल शहर में स्थापित किया जाएगा। ऐसे में यह फैसला अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के उस निर्णय को पलटता है, जिसमें उन्होंने कमांड को अस्थायी रूप से कोलोराडो में रखने का फैसला किया था।
व्हाइट हाउस में इस बात की घोषणा करते हुए ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि हंट्सविल अब हमेशा के लिए रॉकेट सिटी के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि स्पेस कमांड के लिए अलबामा ने सबसे ज्यादा मेहनत की और आखिरकार वही जीते।
क्या है स्पेस कमांड, पहले ये समझिए
बात अगर अमेरिकी स्पेस कमांड की करें तो अमेरिकी स्पेस कमांड का काम उपग्रह-आधारित नेविगेशन, सैनिकों के बीच संचार और मिसाइल हमलों की शुरुआती चेतावनी देना है। ऐसे में ट्रंप की ये घोषणा अलबामा के लिए एक बड़ी बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:- Donald Trump: ट्रंप ने खारिज की अपनी सेहत को लेकर लग रहीं अटकलें, कहा- मैं सक्रिय था, बाइडन पर साधा निशाना
क्यों चुना गया अलबामा का हंट्सविल शहर?
बता दें कि हंट्सविल को इसलिए चुना गया क्योंकि यह पहले से ही अमेरिका की अंतरिक्ष और रक्षा गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र रहा है। यहां रेडस्टोन आर्सेनल, नासा का मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर और स्पेस एंड मिसाइल डिफेंस कमांड स्थित हैं। इसे रॉकेट सिटी भी कहा जाता है, क्योंकि यहीं अमेरिका के पहले रॉकेट बनाए गए थे।
लंबे समय से चल रही थी खींचातानी
गौरतलब है कि स्पेस कमांड को लेकर चल रही खींचातानी आज की नहीं है। 2021 में ट्रंप प्रशासन के दौरान एयरफोर्स ने हंट्सविल को स्पेस कमांड के लिए सबसे उपयुक्त स्थान माना था। लेकिन 2023 में राष्ट्रपति बाइडेन ने इसे कोलोराडो स्प्रिंग्स में ही बनाए रखने का फैसला किया, ताकि तैयारी में कोई रुकावट न आए। हालांकि अब ट्रंप ने बाइडन के फैसले को बदल दिया है। साथ ही ट्रंप ने कहा कि उनका हंट्सविल को कमांड देने का प्लान बाइडेन प्रशासन ने गलत तरीके से रोक दिया। इस दौरान उन्होंने बाइडन पर यह भी आरोप लगाया कि कोलोराडो का मेल-वोटिंग सिस्टम इस फैसले के पीछे एक कारण था।
ये भी पढ़ें:- India-US: 'नोबेल के लिए नहीं किया नामित इसलिए...', रो खन्ना बोले- ट्रंप का अहंकार भारत-अमेरिका रिश्ते लिए खतरा
ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को बताया कि अमेरिका ने कैरेबियन सागर के दक्षिणी हिस्से में एक ड्रग ले जा रहे जहाज पर हमला किया है। यह जहाज वेनेजुएला से रवाना हुआ था। हालांकि ट्रंप ने ऑपरेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी। मामले में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि यह जहाज एक नामित नार्को-आतंकी संगठन द्वारा संचालित किया जा रहा था। हालांकि इन आरोपों पर अभी तक वेनेजुएला की सरकार की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।