{"_id":"671eff607302893eb5021341","slug":"donald-trump-new-york-rally-dance-with-wife-melania-joined-by-elon-musk-kamala-harris-us-president-election-2024-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: न्यूयॉर्क में ट्रंप की धमाकेदार रैली, पत्नी संग थिरके, एलन मस्क समेत कई हस्तियां हुईं शामिल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Donald Trump: न्यूयॉर्क में ट्रंप की धमाकेदार रैली, पत्नी संग थिरके, एलन मस्क समेत कई हस्तियां हुईं शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 28 Oct 2024 08:41 AM IST
सार
ट्रंप ने रैली के दौरान जिन मुद्दों पर खुलकर बात की, उनमें अवैध अप्रवासियों का मुद्दा भी रहा। ट्रंप ने कहा कि 'मैं राष्ट्रपति बनने के पहले दिन से ही अपराधियों को अमेरिका से बाहर निकालने का अभियान चलाऊंगा और अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े निर्वासन कार्यक्रम को शुरू करूंगा।'
विज्ञापन
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल)
- फोटो : एएनआई / रॉयटर्स
विज्ञापन
विस्तार
डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर में धमाकेदार रैली की। इस रैली के दौरान ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दिखाई दिए। इस दौरान दोनों स्टेज पर डांस करते भी दिखाई दिए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। न्यूयॉर्क की रैली में ट्रंप के समर्थन में कई हस्तियां भी शामिल हुईं, जिनमें दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क और पूर्व रेसलर हल्क होगन आदि शामिल रहे। रैली के दौरान ट्रंप ने न्यूयॉर्क जीतने का दावा किया और कहा कि अगर वे सत्ता में लौटे तो न्यूयॉर्क को तरक्की की राह पर आगे बढ़ाएंगे।
पत्नी मेलानिया संग किया डांस
न्यूयॉर्क की रैली में डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी शामिल हुईं। इतना ही नहीं उन्होंने मंच से संबोधन भी दिया और अपने पति के लिए लोगों से समर्थन मांगा। जब ट्रंप मंच पर आए तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया। संबोधन के बाद ट्रंप अपनी पत्नी के साथ मंच पर थिरके भी, जिससे वहां मौजूद लोग खासे उत्साहित दिखे। ट्रंप की रैली के चलते न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर हजारों प्रशंसक उमड़ पड़े। दरअसल लोगों में ट्रंप के साथ ही तुलसी गबार्ड, एलन मस्क, टकर कार्लसन और हल्क होगन जैसी हस्तियों को देखने का भी उत्साह था, जो ट्रंप की रैली में शामिल हुए। जो RFK जूनियर, तुलसी गबार्ड, एलन मस्क, टकर कार्लसन और हल्क होगन जैसे विशेष मेहमानों को मंच पर देखने के लिए उत्सुक थे।
अपने संबोधन में ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में न्यूयॉर्क में जीत दर्ज करने की बात कही। उन्होंने न्यूयॉर्क शहर की ऊर्जा की भी तारीफ की और कहा कि 'न्यूयॉर्क में जीत दर्ज करना उनके लिए सम्मान की बात होगी और ये बीते कई दशकों से नहीं हुआ है।' गौरतलब है कि न्यूयॉर्क शहर डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ माना जाता है।
ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने न्यूयॉर्क की तारीफ करते हुए इसे उद्योगों का केंद्र कहा, जहां वित्त, फैशन और मनोरंजन क्षेत्र के लोग एक साथ आते हैं। शहर की चुनौतियों पर बात करते हुए मेलानिया ने कहा कि शहर के लोगों के जीवन मुश्किल हो गए हैं। जीवन की गुणवत्ता घट रही है। अस्थिरता है और व्यवसाय मुश्किल में हैं।
अवैध अप्रवासियों के मुद्दे पर जमकर बोले
ट्रंप ने रैली के दौरान जिन मुद्दों पर खुलकर बात की, उनमें अवैध अप्रवासियों का मुद्दा भी रहा। ट्रंप ने कहा कि 'मैं राष्ट्रपति बनने के पहले दिन से ही अपराधियों को अमेरिका से बाहर निकालने का अभियान चलाऊंगा और अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े निर्वासन कार्यक्रम को शुरू करूंगा। मैं हर उस शहर और कस्बे को बचाऊंगा, जिस पर अवैध अप्रवासियों ने कब्जा कर लिया है। हम अपराधियों को जेल में डालेंगे।' ट्रंप ने कमला हैरिस पर भी निशाना साधा और कहा कि कमला हैरिस का राष्ट्रपति चुना जाना लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ होगा। ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस हमें तीसरे विश्व युद्ध में झोंक देंगी।
Trending Videos
पत्नी मेलानिया संग किया डांस
न्यूयॉर्क की रैली में डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी शामिल हुईं। इतना ही नहीं उन्होंने मंच से संबोधन भी दिया और अपने पति के लिए लोगों से समर्थन मांगा। जब ट्रंप मंच पर आए तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया। संबोधन के बाद ट्रंप अपनी पत्नी के साथ मंच पर थिरके भी, जिससे वहां मौजूद लोग खासे उत्साहित दिखे। ट्रंप की रैली के चलते न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर हजारों प्रशंसक उमड़ पड़े। दरअसल लोगों में ट्रंप के साथ ही तुलसी गबार्ड, एलन मस्क, टकर कार्लसन और हल्क होगन जैसी हस्तियों को देखने का भी उत्साह था, जो ट्रंप की रैली में शामिल हुए। जो RFK जूनियर, तुलसी गबार्ड, एलन मस्क, टकर कार्लसन और हल्क होगन जैसे विशेष मेहमानों को मंच पर देखने के लिए उत्सुक थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Okay just finished MSG Rally. Absolutely adored Melanias smile when she saw her husband doing the YMCA dance--it was awesome!! pic.twitter.com/QdoJvt5wki
— Oblivion (@RedKryptonited) October 28, 2024
अपने संबोधन में ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में न्यूयॉर्क में जीत दर्ज करने की बात कही। उन्होंने न्यूयॉर्क शहर की ऊर्जा की भी तारीफ की और कहा कि 'न्यूयॉर्क में जीत दर्ज करना उनके लिए सम्मान की बात होगी और ये बीते कई दशकों से नहीं हुआ है।' गौरतलब है कि न्यूयॉर्क शहर डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ माना जाता है।
ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने न्यूयॉर्क की तारीफ करते हुए इसे उद्योगों का केंद्र कहा, जहां वित्त, फैशन और मनोरंजन क्षेत्र के लोग एक साथ आते हैं। शहर की चुनौतियों पर बात करते हुए मेलानिया ने कहा कि शहर के लोगों के जीवन मुश्किल हो गए हैं। जीवन की गुणवत्ता घट रही है। अस्थिरता है और व्यवसाय मुश्किल में हैं।
अवैध अप्रवासियों के मुद्दे पर जमकर बोले
ट्रंप ने रैली के दौरान जिन मुद्दों पर खुलकर बात की, उनमें अवैध अप्रवासियों का मुद्दा भी रहा। ट्रंप ने कहा कि 'मैं राष्ट्रपति बनने के पहले दिन से ही अपराधियों को अमेरिका से बाहर निकालने का अभियान चलाऊंगा और अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े निर्वासन कार्यक्रम को शुरू करूंगा। मैं हर उस शहर और कस्बे को बचाऊंगा, जिस पर अवैध अप्रवासियों ने कब्जा कर लिया है। हम अपराधियों को जेल में डालेंगे।' ट्रंप ने कमला हैरिस पर भी निशाना साधा और कहा कि कमला हैरिस का राष्ट्रपति चुना जाना लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ होगा। ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस हमें तीसरे विश्व युद्ध में झोंक देंगी।