सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   donald trump on NYC Mayor-elect zohran Mamdani victory address It was a very angry speech bad start

Mamdani: 'ये एक बहुत ही गुस्से वाला भाषण था, उनकी शुरुआत खराब हुई', जोहरान ममदानी को लेकर ऐसा क्यों बोले ट्रंप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 06 Nov 2025 08:39 AM IST
सार

ट्रंप ने आगे कहा कि 'ममदानी बहुत कन्फ्यूज्ड हैं। मैं चाहता हूं कि नया मेयर अच्छा काम करे, क्योंकि मुझे न्यूयॉर्क बहुत पसंद है।' ट्रंप ने कहा कि 'हजारों वर्षों से वामपंथ ने काम नहीं किया है और मुझे शक है कि वो इस बार भी काम करेगा।' 

विज्ञापन
donald trump on NYC Mayor-elect zohran Mamdani victory address It was a very angry speech bad start
डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने अपनी जीत के बाद जोरदार भाषण दिया। इस भाषण में ममदानी ने राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना साधा। जब ट्रंप से ममदानी के भाषण को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ममदानी का भाषण बहुत गुस्से वाला था। उनकी शुरुआत खराब हुई है और अगर वे वॉशिंगटन का सम्मान नहीं करेंगे तो उनके सफल होने के कोई चांस नहीं हैं। ट्रंप ने कहा कि ममदानी भ्रम में जी रहे हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वे अच्छा काम करें। 
Trending Videos


ममदानी के भाषण पर ट्रंप ने जताई नाराजगी
ट्रंप ने बुधवार को मियामी में फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ममदानी के भाषण को लेकर कहा, 'हां, मुझे लगा कि यह एक बहुत गुस्से वाला भाषण था, निश्चित रूप से मेरे प्रति गुस्से वाला, और मुझे लगता है कि उन्हें मेरे साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। आप जानते हैं, मैं ही वो हूं जिसे उनके पास आने वाली बहुत सी चीजों को मंज़ूरी देनी होती है। इसलिए उनकी शुरुआत खराब हुई है।' 
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप ने कहा कि 'यह असल में उनके लिए एक बहुत खतरनाक बयान है। उन्हें वाशिंगटन का थोड़ा सम्मान करना चाहिए, क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके सफल होने का कोई चांस नहीं है'। ट्रंप ने आगे कहा कि वह ममदानी को सफल नहीं बनाना चाहते, बल्कि वे न्यूयॉर्क शहर को सफल बनाना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा कि 'हम देखेंगे कि क्या होता है'। राष्ट्रपति ने कहा कि ममदानी को हमसे संपर्क करना चाहिए। मैं यही हूं। हम देखेंगे कि क्या होता है, लेकिन मुझे लगता है कि उनका हमसे संपर्क करना ही सही होगा।' ट्रंप ने आगे कहा कि 'ममदानी बहुत कन्फ्यूज्ड हैं। मैं चाहता हूं कि नया मेयर अच्छा काम करे, क्योंकि मुझे न्यूयॉर्क बहुत पसंद है।' ट्रंप ने कहा कि 'हजारों वर्षों से वामपंथ ने काम नहीं किया है और मुझे शक है कि वो इस बार भी काम करेगा।' 

ममदानी ने अपने जोशीले भाषण में ट्रंप को दी थी चुनौती
गौरतलब है कि ममदानी ने अपने भाषण में ट्रंप को सीधी चुनौती दी और राजनीतिक वंशवाद को खत्म करने का ऐलान किया। ममदानी ने कहा कि 'न्यूयॉर्क अप्रवासियों से चलता है और अब उनका नेतृत्व भी एक अप्रवासी ही करेगा।' बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अप्रवासियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है। ममदानी ने आगे कहा कि अगर कोई ट्रंप को ये दिखा सकता है कि उन्हें कैसे हराया जाए तो वो यही शहर है, जहां उनका जन्म हुआ।

ये भी पढ़ें- G20: जी-20 सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे ट्रंप, बोले- दक्षिण अफ्रीका को तो इसमें होना ही नहीं चाहिए

ममदानी ने कहा कि 'हम बुरे मकान मालिकों को जवाबदेह ठहराएंगे क्योंकि हमारे शहर के डोनाल्ड ट्रंप जैसे लोग अपने किरायेदारों का फायदा उठाने में बहुत ज़्यादा आरामदायक हो गए हैं। हम भ्रष्टाचार की उस संस्कृति को खत्म करेंगे जिसने ट्रंप जैसे अरबपतियों को टैक्स चोरी करने और टैक्स छूट का फायदा उठाने दिया है।' 

न्यूयॉर्क की फंडिंग रोकने की धमकी से पीछे हटे ट्रंप
अमेरिका बिजनेस फोरम में बोलते हुए ट्रंप ने संकेत दिए कि वे ममदानी की जीत पर न्यूयॉर्क की संघीय फंडिंग रोकने की धमकी से पीछे हट सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि 'वामपंथी, मार्क्सवादी और समाजवादियों के पास उनका मौका था, लेकिन उन्होंने सिवाय तबाही के और कुछ नहीं दिया। अब देखते हैं कि एक वामपंथी न्यूयॉर्क में क्या करता है। हम देखेंगे कि कैसे काम होता है। हम भी उनकी थोड़ी मदद करेंगे।' इससे पहले ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर ममदानी मेयर पद का चुनाव जीत गए तो वे न्यूयॉर्क की संघीय फंडिंग रोक देंगे। अब जब ममदानी जीत गए हैं तो ट्रंप का रुख भी नरम हो गया है। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed