{"_id":"68631515b6e269cefe025f6c","slug":"donald-trump-signs-executive-order-to-end-us-sanctions-on-syria-2025-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: ट्रंप ने सीरिया से हटाए प्रतिबंध, कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए; पूर्व राष्ट्रपति असद पर रहेगी पाबंदी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: ट्रंप ने सीरिया से हटाए प्रतिबंध, कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए; पूर्व राष्ट्रपति असद पर रहेगी पाबंदी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Tue, 01 Jul 2025 04:22 AM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के लिए सोमवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। हालांकि, सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर असद, उनके शीर्ष सहयोगियों और परिवार पर प्रतिबंध अभी भी लागू रहेंगे। इसके अलावा, आतंकवादी समूहों और मादक पदार्थ जैसे-एम्फैटेमिन और कैप्टागन के निर्माताओं और विक्रेताओं पर प्रतिबंध अभी भी जारी रहेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका, राष्ट्रपति
- फोटो : एएनआई वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को एक ऐसे कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिससे सीरिया पर लगे कई अमेरिकी प्रतिबंध खत्म हो गए। यह फैसला ट्रंप ने अपने पहले किए गए वादे को पूरा करने के लिए लिया। हालांकि, सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर असद, उनके शीर्ष सहयोगियों और परिवार पर प्रतिबंध अभी भी लागू रहेंगे।

Trending Videos
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का यह कदम सीरिया में शांति और स्थिरता लाने में मदद करेगा। लेविट ने कहा, 'यह एक और वादा है जो किया गया और निभाया गया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
आदेश का मकसद अमेरिका से निवेश को बढ़ावा देना है
ट्रेजरी विभाग के आतंकवाद और वित्तीय खुफिया मामलों के कार्यवाहक अवर सचिव ब्रैड स्मिथ ने बताया कि कार्यकारी आदेश का मकसद सीरिया को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली से अलग-थलग करना, वैश्विक वाणिज्य के लिए मंच तैयार करना और क्षेत्र में अपने पड़ोसियों के साथ अमेरिका से निवेश को बढ़ावा देना है।
ये भी पढ़ें: US: अमेरिका पर मंडरा रहा ईरानी साइबर हमलों का खतरा, अधिकारियों ने हैकिंग समूहों से सतर्क रहने की दी चेतावनी
व्हाइट हाउस ने एक्स पर पोस्ट की आदेश की कॉपी
व्हाइट हाउस ने ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद कार्यकारी आदेश की कॉपी एक्स पर पोस्ट की। हालांकि, प्रेस के लिए यह खुला नहीं था। इससे पहले, मई में अमेरिका ने सीरिया पर लगे कुछ प्रतिबंधों में छूट दी थी। यह 13 साल से गृहयुद्ध झेल रहे देश पर आधी सदी के दंड को हटाने और ट्रंप के वादे को पूरा करने की दिशा में पहला कदम था।
मादक पदार्थ बनाने और बेचने वालों पर जारी रहेंगे प्रतिबंध
ट्रेजरी अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश द्वारा लगाए गए कुछ और प्रतिबंधात्मक आदेश बी खत्म कर दिए, जो लेबनान पर सीरिया के कब्जे, खतरनाक हथियारों और मिसाइल कार्यक्रमों के चलते लगाए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि सीरिया से संबंधित पांच अन्य पिछले कार्यकारी आदेशों को भी हटा दिया गया। हालांकि, आतंकवादी समूहों और मादक पदार्थ जैसे-एम्फैटेमिन और कैप्टागन के निर्माताओं और विक्रेताओं पर प्रतिबंध अभी भी जारी रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Mexico: मेक्सिको में सिनालोआ कार्टेल के दो गुटों के बीच हिंसा, 20 लोगों की मौत; चार के सिर कटे शव मिले
ट्रंप ने अल-शरा से मुलाकात के दौरान प्रतिबंध हटाने का किया था वादा
डोनाल्ड ट्रंप ने मई में सऊदी अरब में सीरिया के अंतरिम नेता अहमद अल-शरा से मुलाकात की थी। इस दौरान ट्रंप ने उनसे वादा किया था कि वह अमेरिकी प्रतिबंधों को हटा देंगे और दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य करने की कोशिश करेंगे।
यूरोपीय संघ ने भी हटाए शेष प्रतिबंध
यूरोपीय संघ (EU) ने भी सीरिया पर लगे सभी शेष प्रतिबंधों को हटा दिया है। लेकिन अभी भी कुछ प्रतिबंध लागू हैं। अमेरिका अब भी सीरिया को आतंकवाद का समर्थन करने वाला देश मानता है और अल-शरा के नेतृत्व वाले समूह को विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में देखता है। विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग इन फैसलों की समीक्षा कर रहा है।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन