{"_id":"6850bddadacf2197f502f065","slug":"donald-trump-to-leave-g7-summit-early-there-are-signs-of-conflict-between-israel-and-iran-2025-06-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"G7 Summit: ईरान-इस्राइल संघर्ष का असर जी-7 सम्मेलन तक; इस वजह से एक दिन पहले ही विदा लेंगे डोनाल्ड ट्रंप","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
G7 Summit: ईरान-इस्राइल संघर्ष का असर जी-7 सम्मेलन तक; इस वजह से एक दिन पहले ही विदा लेंगे डोनाल्ड ट्रंप
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कनानास्किस
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Tue, 17 Jun 2025 06:29 AM IST
सार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले जी7 शिखर सम्मेलन से निकलने का फैसला किया है। ट्रंप के ऐसा करने के पीछे का मकसद इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ता तनाव है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि सभी को तेहरान को तुरंत खाली कर देना चाहिए।
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब जी7 शिखर सम्मेलन तक भी दिखने लगा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस वजह से सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को एक दिन पहले ही सम्मेलन से लौटने का फैसला किया है। ट्रंप ने घोषणा की है कि ईरान की राजधानी तेहरान को तुरंत खाली कर दिया जाना चाहिए।
Trending Videos
जी7 शिखर सम्मेलन का मकसद दुनिया भर में बढ़ते तनाव और संकटों को शांत करना था, लेकिन ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर हालात और बिगड़ गए हैं। जिसके चलते सम्मेलन में बाधा पड़ गई है। इस्राइल ने चार दिन पहले ईरान पर हवाई हमला शुरू कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Israel-Iran: इस्राइल-ईरान के बीच नही थमी जंग तो पूरी दुनिया पर होगा असर; शिया-सुन्नी खेमों में बंटा मध्य पूर्व
ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम पर नियंत्रण करना होगा
शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने चेतावनी दी कि ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम पर नियंत्रण करना होगा, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। उन्होंने कहा कि ईरान के पास समझौता करने के लिए पहले ही 60 दिन थे, लेकिन इस्राइली हवाई हमला शुरू होने से पहले वह ऐसा करने में नाकाम रहा। अब ईरान को एक समझौता करना होगा।
ट्रंप की चेतावनी- सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए
जब पत्रकारों ने ट्रंप से सवाल किया कि क्या अमेरिका इस युद्ध में शामिल होगा, तो उन्होंने सोमवार सुबह कहा, 'मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता।' लेकिन दोपहर होते-होते ट्रंप ने सोशल मीडिया चेतावनी देते हुए लिखा, 'सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए। इसके तुरंत बाद ट्रंप ने शिखर सम्मेलन छोड़ने का फैसला किया। अब ट्रंप मंगलवार को यूक्रेन युद्ध और वैश्विक व्यापार पर होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप का जी7 में शानदार दिन रहा: लेविट
वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का जी7 में शानदार दिन रहा। यहां उन्होंने यूनाइटेड किंगडम और प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ एक प्रमुख व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर भी किए। बैठक में बहुत कुछ हासिल किया गया। लेविट ने कहा कि वर्तमान में मध्य पूर्व में जो कुछ चल रहा है, उसके कारण राष्ट्रपति ट्रंप जी-7 से जल्दी रवाना हो जाएंगे। वे आज रात राष्ट्राध्यक्षों के साथ रात्रिभोज के बाद चले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Israel Iran Live: 'सबको तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए', ट्रंप ने ईरान को दी सीधी धमकी; समझौते की बात भी कही
अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के बीच समझौता
जी-7 की बैठक के दौरान अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के बीच कुछ समझौतों पर सहमति बनी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि वे एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर रहे हैं जिससे दोनों देशों के सामानों पर शुल्क में कटौती होगी।
स्टार्मर ने सोमवार को कहा कि व्यापार समझौता अब कार्यान्वयन के अंतिम चरण में है। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। वहीं, ट्रंप ने कहा कि इस समझौते से बहुत सारी नौकरियां और बहुत सारी आय पैदा होगी।
संबंधित वीडियो