{"_id":"678e94588dbee2038c0375f1","slug":"donald-trump-top-decisions-after-taking-oath-emergency-on-the-southern-border-panama-canal-us-army-inflation-2025-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: दक्षिण सीमा पर आपातकाल, पनामा नहर से लेकर सेना और महंगाई तक, 10 ग्राफिक्स में ट्रंप के बड़े एलान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Donald Trump: दक्षिण सीमा पर आपातकाल, पनामा नहर से लेकर सेना और महंगाई तक, 10 ग्राफिक्स में ट्रंप के बड़े एलान
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Tue, 21 Jan 2025 10:43 AM IST
सार
डोनाल्ड जे. ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। ट्रंप ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में कहा, 'अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू होता है। आज के बाद से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा। हर देश हमसे ईर्ष्या करेगा और कोई हमारा फायदा उठाये, हम ऐसा नहीं होने देंगे। ट्रंप (78) ने कहा कि वह अमेरिका को सर्वोपरि रखेंगे।
विज्ञापन
Donald Trump
- फोटो : Amar Ujala
Please wait...
विज्ञापन
विस्तार
डोनाल्ड जे. ट्रंप ने 20 जनवरी यानी सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही चार साल बाद दूसरी बार सत्ता में उनकी ऐतिहासिक वापसी हो गई। रिपब्लिकन पार्टी के 78 वर्षीय नेता ट्रंप ने एक ताकतवर व्यक्ति और एक शक्तिशाली राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में वापसी की है। साथ ही उन्होंने आव्रजन, शुल्क और ऊर्जा, पनामा नहर तथा अमेरिका सेना सहित कई क्षेत्रों को लेकर बड़े एलान किए हैं। उन्होंने अमेरिकी नीतियों को आक्रामक रूप से बदलने का भी वादा किया है।
Trending Videos
इससे पहले ट्रंप ने पांच नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर शानदार जीत दर्ज की थी। ट्रंप पर चुनाव प्रचार के दौरान दो बार हमला किया गया और उन्हें दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ा। एक बात यह भी है कि चार साल पहले ट्रंप ने पद पर बने रहने के लिए 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने का असफल प्रयास किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रंप से पहले जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। अमेरिका की राजधानी में बहुत ज़्यादा ठंड होने की वजह से शपथग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा (संसद भवन के केंद्रीय कक्ष) में आयोजित किया गया। पहले इसे खुले स्थान पर आयोजित करने की योजना बनाई गई थी। अब आइए पढ़ते हैं शपथ ग्रहण करने के बाद ट्रंप के बड़े एलान...