सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump will deliver a speech at the UN General Assembly today also meet Pakistani PM Shahbaz Sharif

यूएन महासभा में आज ट्रंप देंगे भाषण: दूसरे कार्यकाल की गिनाएंगे उपलब्धियां, शहबाज शरीफ से भी करेंगे मुलाकात

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 23 Sep 2025 03:11 AM IST
सार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को यूएन महासभा के 80वें सत्र में भाषण देंगे। वे अपने दूसरे कार्यकाल के पहले आठ महीनों में मिली ऐतिहासिक उपलब्धियों, खासकर सात युद्धों और संघर्षों को खत्म करने का दावा कर सकते हैं। इस दौरान ट्रंप पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से भी मिलेंगे। ट्रंप वैश्विक संस्थाओं द्वारा विश्व व्यवस्था को हुए नुकसान पर अपनी रचनात्मक सोच भी साझा करेंगे।

विज्ञापन
Donald Trump will deliver a speech at the UN General Assembly today also meet Pakistani PM Shahbaz Sharif
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज यानी मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र में एक महत्वपूर्ण भाषण देने जा रहे हैं। व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप इस भाषण में अपने दूसरे कार्यकाल के पहले आठ महीनों में हासिल की गई ऐतिहासिक उपलब्धियों को वैश्विक मंच पर रखेंगे। दावा किया जा रहा है कि ट्रंप अपने संबोधन में अपनी सबसे बड़े उपलब्धियों में सात युद्धों और संघर्षों को खत्म करने का दावा कर सकते हैं। इसके साथ ही वे इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात करेंगे।

Trending Videos


व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार सुबह राष्ट्रपति ट्रंप एक बड़ा भाषण देंगे जिसमें वे अमेरिका की वैश्विक ताकत के नवीनीकरण और अपने ऐतिहासिक कार्यों को प्रस्तुत करेंगे। लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने भाषण में यह भी बताएंगे कि कैसे वैश्विक संस्थाओं ने विश्व व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है और इसके समाधान के लिए वे अपनी स्पष्ट और रचनात्मक सोच साझा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- UNGA: संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भारत ने रखा आपदा प्रबंधन प्रणाली का मुद्दा, वैश्विक दक्षिण के सहयोग पर जोर

दुनियाभर के नेताओं से करेंगे खास मुलाकात

इसके साथ ही ट्रंप इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और यूक्रेन अर्जेंटीना व यूरोपीय संघ के नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। इसके अलावा एक बहुपक्षीय बैठक भी तय है जिसमें कतर, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्की, पाकिस्तान, मिस्र, यूएई और जॉर्डन शामिल होंगे। बता दें कि यह राष्ट्रपति ट्रंप का यूएनजीए में पांचवां भाषण होगा, लेकिन उनके दूसरे कार्यकाल में पहला। इससे पहले उन्होंने 2017 से 2021 के बीच अपने पहले कार्यकाल में महासभा को संबोधित किया था।

ये भी पढ़ें:- Rubio-Jaishankar Meet: जयशंकर-रुबियो ने वर्तमान चिंता पर की बात, प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की भी करेंगे मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी न्यूयॉर्क में ट्रंप से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान जेलेंस्की रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंधों की मांग अमेरिका से कर सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र नौ सितंबर 2025 को शुरू हुआ था। गौरतलब है कि यूएनजीए 193 सदस्य देशों को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा का मंच देता है, जहां हर देश को एक बराबर वोट का अधिकार होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed