{"_id":"5d05f4998ebc3e6491284007","slug":"dozens-fighters-and-many-civilians-killed-in-idlib-of-syria","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीरिया के इदलिब में कई नागरिकों और दर्जनों लड़ाकों की मौत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
सीरिया के इदलिब में कई नागरिकों और दर्जनों लड़ाकों की मौत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिल्पा ठाकुर
Updated Sun, 16 Jun 2019 01:26 PM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
हवाई हमले में सात नागरिकों की मौत
- फोटो : social media
सीरिया के इदलिब में सीरियाई सरकार द्वारा किए गए हवाई हमले में कम से कम सात नागरिकों की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी व्हाइट हेल्मेट्स नागरिक रक्षा समूह ने दी है। मरने वालों में तीन लोग मारेत अल-नुमान से थे। वहीं अल-बारा के रहने वाले तीन बच्चे और उनके पिता भी मृतकों में शामिल हैं। ये हमला शनिवार को हुआ है। वहीं 15 अन्य लोग घायल हुए हैं।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक सरकारी बलों और सशस्त्र विपक्षी सेनानियों के बीच लड़ाई में 34 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक 25 सैनिक और सरकार समर्थित लड़ाके भी मारे गए हैं। वहीं विपक्ष के आठ लड़ाकों की मौत हुई है।
बीते साल सितंबर माह में तुर्की और रूस ने इदलिब में शांति समाधान के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन इस समझौते को कभी पूर्ण रूप से लागू नहीं किया जा सका। ऐसा इसलिए क्योंकि सशस्त्र सेनानियों ने यहां से जाने से साफ इनकार कर दिया था। विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब शहर में अप्रैल से सीरियाई सरकार और उसका सहयोगी रूस बमबारी कर रहे हैं।
तुर्की ने भी शुक्रवार को कहा है कि वह रूस के उस बहाने को स्वीकार नहीं कर सकता, जिसमें उसका कहना है कि वह सीरियाई सरकार द्वारा लगातार की जा रही बमबारी को नहीं रोक सकता।
सीरिया में 2011 से चल रहे युद्ध में अभी तक तीन लाख 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं लाखों की संख्या में लोग विस्थापित भी हुए हैं।