Maldives: जयशंकर ने मालदीव में विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन; बोले- हिंद महासागर क्षेत्र में हम अहम साझेदार
मूसा जमीर ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का अड्डू शहर में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।'
विस्तार
जयशंकर ने कहा कि मालदीव हमारे लिए हिंद महासागर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण साझेदार है। यह ‘पड़ोसी प्रथम’ की हमारी नीति के केंद्र में है। और इसलिए यह बहुत ही स्वाभाविक है कि हमारे दोनों देशों के बीच सहयोग पारंपरिक भूमिका से आगे बढ़ गया है तथा आज वास्तव में एक आधुनिक साझेदारी बनने की आकांक्षा है।
उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में हमारे सहयोग का उद्देश्य लोगों के जीवन के सभी पहलुओं को छूना और उनके जीवन में इसके ठोस लाभ लाने के तरीके खोजना है। जयशंकर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत ने मालदीव में लगभग 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है, जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भारत मालदीव में क्षेत्रीय विकास को कितना महत्व देता है।
Minister of Foreign Affairs of Maldives, Moosa Zameer tweets, "Pleasure to welcome External Affairs Minister
— ANI (@ANI) August 11, 2024
Dr S Jaishankar to Addu City. We will soon commence the handing over ceremony of reclamation and shore protection project and inauguration of 4-Lane Detour Link road… pic.twitter.com/X4Ay3QFsU4
शनिवार को भी विकास योजना का उद्घाटन किया था विदेश मंत्री जयशंकर ने
शनिवार को मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने भी राजधानी माले में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और इस बात में विश्वास जताया कि भारत हमेशा जरूरत के समय मालदीव की मदद के लिए खड़ा रहेगा। एमडीपी ने बयान जारी कर कहा कि भारत और मालदीव के आपसी रिश्ते एक दूसरे के प्रति सम्मान, अंतरराष्ट्रीय कानून, क्षेत्रीय संप्रभुत्ता और साझा हितों के साथ ही क्षेत्रीय सुरक्षा पर आधारित हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने मालदीव दौरे पर 11 करोड़ डॉलर के स्वच्छ जल प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया। इसकी भी फंडिंग भारत द्वारा की गई है। मालदीव में मोहम्मद मुइज्जू की सरकार के सत्ता में आने के बाद से भारतीय विदेश मंत्री की यह पहली मालदीव यात्रा है।