{"_id":"6729d3ca8df1aa4b870019ce","slug":"eam-jaishankar-on-us-presidential-elections-said-whatever-the-verdict-our-relationship-with-us-will-only-grow-2024-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Australia: 'फैसला जो भी हो, अमेरिका के साथ हमारे संबंध और मजबूत होंगे', राष्ट्रपति चुनाव पर जयशंकर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Australia: 'फैसला जो भी हो, अमेरिका के साथ हमारे संबंध और मजबूत होंगे', राष्ट्रपति चुनाव पर जयशंकर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कैनबेरा
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Tue, 05 Nov 2024 01:44 PM IST
विज्ञापन
सार
क्वाड चार देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका का समूह है। यह इन चारो देशों का एक अनौपचारिक मंच है, जहां मिलकर एशिया-प्रशांत क्षेत्र की रणनीतिक सुरक्षा और आपसी सहयोग पर चर्चा होती है।

एस. जयशंकर, विदेश मंत्री
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ पत्रकारों से बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वहीं, विदेश मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर भी बात की।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्होंने कहा, 'हमने पिछले पांच राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में अमेरिका के साथ अपने संबंधों में लगातार प्रगति देखी है। इसमें ट्रंप का कार्यकाल भी शामिल है। इसलिए, जब हम अमेरिकी चुनाव को देखते हैं तो हमें पूरा विश्वास है कि फैसला जो भी आए, अमेरिका के साथ हमारे संबंध और मजबूत होंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
कब है राष्ट्रपति चुनाव?
बता दें, आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। यहां रिपब्लिकन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट की ओर से वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मैदान में हैं। दोनों में कड़ा मुकाबला है।
ट्रंप के कार्यकाल में क्वाड हुआ था पुनर्जीवित
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और क्वाड समूह पर जयशंकर ने कहा, 'क्वाड को साल 2017 में ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर होते हुए पुनर्जीवित किया गया था। फिर उन्हीं के कार्यकाल के दौरान इसे स्थायी सचिव से मंत्री के स्तर पर ले जाया गया। यह दिलचस्प है कि कोविड के बीच जब शारीरिक बैठकें बंद हो गई थीं, विदेश मंत्रियों की बैठकों में से एक वास्तव में 2020 में टोक्यो में क्वाड की बैठक थी। इसलिए मुझे लगता है कि हमें कुछ बताना चाहिए।'
क्वाड चार देशों- भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका का समूह है। यह इन चारो देशों का एक अनौपचारिक मंच है, जहां मिलकर एशिया-प्रशांत क्षेत्र की रणनीतिक सुरक्षा और आपसी सहयोग पर चर्चा होती है।