सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Elon Musk accuses of Apple OpenAI of stifling AI competition in antitrust lawsuit News In Hindi

Elon Musk: मस्क ने Apple-OpenAI पर दायर किया मुकदमा, चैटजीपीटी को बढ़ावा देने व ग्रोक को दबाने का लगाया आरोप

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 26 Aug 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
सार

एलन मस्क ने टेक्सास कोर्ट में एप्पल और ओपनएआई के खिलाफ 61 पन्नों का मुकदमा दायर किया। मस्क ने आरोप लगाया कि दोनों कंपनियां मिलकर एआई क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा खत्म करने की साजिश रच रही हैं। इसके तहत एप्पल ने चैटजीपीटी को ऐप स्टोर में गलत तरीके से ऊपर रखा और मस्क के ग्रोक को दबाया।

Elon Musk accuses of Apple OpenAI of stifling AI competition in antitrust lawsuit News In Hindi
एलन मस्क, टेस्ला के सीईओ - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जानेमाने कारोबारी और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क इन दिनों एक बार फिर चर्चा में चल रहे हैं। कारण है कि मस्क ने सोमवार को टेक्सास की एक अदालत में एप्पल और ओपनएआई के खिलाफ 61 पन्नों का एक बड़ा मुकदमा दायर किया है। मस्क का आरोप है कि एप्पल और ओपनएआई मिलकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में अपनी प्रतिद्वंद्विता को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

loader
Trending Videos


दायर मुकदमे में कहा गया है कि एप्पल और ओपनएआई दो बड़े खिलाड़ियों ने मिलकर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एआई तकनीक को नियंत्रित करने की साजिश रची है। मस्क ने ये भी आरोप लगाया कि एप्पल एआई को अपनी सबसे बड़ी कमाई वाले आईफोन के लिए खतरा मानता है और इसी कारण ओपनएआई के साथ मिलकर चैटजीपीटी को बढ़ावा दे रहा है। साथ ही मुकदमे में ये भी कहा गया है कि एप्पल ने अपने आईफोन के ऐप स्टोर पर ओपनएआई के चैटजीपीटी को गलत तरीके से ऊपर रखा है और उसके प्रतिस्पर्धी एक्स एआई के ग्रोक चैटबॉट को दबाने की साजिश की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मस्क इससे पहले भी लगा चुके है एप्पल पर गंभीर आरोप
बता दें कि मस्क ने पहले भी एप्पल पर आरोप लगाया था कि कंपनी आईफोन के ऐप स्टोर में चैटजीपीटी को बेहतर रैंकिंग देती है और उनके अपने एआई चैटबोट ग्रोक के खिलाफ भेदभाव करती है। इस नए मुकदमे में मस्क की कंपनियां xAI और X Corp. ने मिलकर इस अनुचित व्यवहार के खिलाफ आर्थिक नुकसान और अदालत से कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:- Elon Musk: एलन मस्क ने एपल पर प्रतिस्पर्धा विरोधी कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया, कानूनी कार्रवाई की धमकी दी

ओपनएआई ने भी मस्क पर किया मुकदमा
मुकदमे में यह भी आरोप लगाया गया है कि ओपनएआई ने अपनी शुरुआत की सार्वजनिक भलाई वाली संस्था की भूमिका छोड़कर अब मुनाफा कमाने को प्राथमिकता दी है। हालांकि ओपनएआई ने मस्क पर मुकदमा कर पलटवार किया है। ओपनएआई ने परेशान करने का आरोप लगाया है और इसे मस्क का नियमित रवैया बताया है। दूसरी ओर एप्पल ने फिलहाल इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ये भी पढ़ें:- Settlement: मस्क-एक्स कॉर्प के पूर्व कर्मचारी 50 करोड़ डॉलर में सुलझाएंगे विवाद, अदालत से सुनवाई टालने की अपील

क्या कहते है विश्लेषक?
गौरतलब है कि मामले में विश्लेषकों का कहना है कि ओपनएआई अपने पूर्व एप्पल डिजाइनर जॉनी इवे के साथ एक ऐसा एआई डिवाइस भी बना रहा है, जो भविष्य में आईफोन के लिए चुनौती बन सकता है। इस मुकदमे में मस्क ने एप्पल और ओपनएआई को मिलकर बाजार में एकाधिकार बनाने और नई तकनीकों की प्रतिस्पर्धा रोकने का गंभीर आरोप लगाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed