सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Envoys of Quad countries hold rare publicised meeting in Beijing china

Quad: बीजिंग में हुई क्वाड देशों के राजदूतों की बैठक, अमेरिकी राजनयिक ने जारी की तस्वीर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 31 Dec 2025 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार

चौंकाने वाले तौर पर क्वाड देशों के राजदूतों ने चीन की राजधानी बीजिंग में बैठक की। गौरतलब है कि चीन क्वाड का कड़ा आलोचक रहा है। यह बैठक अमेरिका के चीन स्थित दूतावास में हुई, जिसमें भारतीय राजदूत भी शामिल हुए। 

Envoys of Quad countries hold rare publicised meeting in Beijing china
क्वाड देशों के राजदूत - फोटो : एक्स/चीन में अमेरिकी राजदूत का ट्विटर अकाउंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्वाड देशों के राजदूतों ने मंगलवार को चीन की राजधानी बीजिंग में बैठक की। यह बैठक चीन स्थित अमेरिकी दूतावास में हुई, जिसमें चारों क्वाड देशों अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के राजदूत शामिल हुए। बैठक के बाद अमेरिकी राजदूत डेविड पर्ड्यू ने सोशल मीडिया पर बैठक की तस्वीर भी जारी की। पोस्ट में उन्होंने लिखा 'क्वाड एक स्वतंत्र और मुक्त हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र को बनाए रखने में एक अच्छी ताकत है।'
Trending Videos


भारत औऱ चीन ने अभी तक नहीं दी प्रतिक्रिया
अमेरिकी राजदूत ने लिखा, 'बीजिंग में क्वाड देशों के राजदूतों से मिलकर खुशी हुई। चारों देशों के बीच संबंध स्थिर और मजबूत बने हुए हैं।' इसे लेकर भारतीय दूतावास ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं चीन की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि चीन क्वाड का आलोचक है। पूर्व में चीन ने क्वाड बैठकों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह देशों द्वारा गुट बनाने, समूह राजनीति में शामिल होने और गुटों के बीच टकराव का विरोध करता है। चीन क्वाड को अपनी सुरक्षा के लिए खतरा मानता है। हालांकि क्वाड देशों ने कई बार स्पष्ट किया है कि क्वाड किसी देश के खिलाफ नहीं है और न ही यह रक्षा समूह है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- चीन-ताइवान तनाव: कई उड़ानें रद्द, सामान्य लोगों पर भी असर; 'जस्टिस मिशन 2025' अभ्यास का तीसरा दिन कितना घातक?

जनवरी में क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद चीन ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया
इस साल जनवरी में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया में, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन ने हमेशा इस बात की वकालत की है कि देशों के बीच सहयोग में किसी तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'समूह राजनीति और गुटों के बीच टकराव स्थायी शांति और सुरक्षा नहीं लाएगा, और यह एशिया-प्रशांत और पूरी दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए भी फायदेमंद नहीं है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed