सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Epstein Files US Jeffrey Epstein DoJ Justice Department Bill Clinton Donald Trump and more Celebrities explain

एपस्टीन फाइल्स के पहले बैच में क्या?: क्लिंटन से माइकल जैक्सन तक; 1996 की शिकायत का भी जिक्र, हुए ये नए खुलासे

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Sat, 20 Dec 2025 05:51 PM IST
सार

एपस्टीन फाइल्स के पहले बैच में अब तक क्या-क्या सामने आया है? एपस्टीन और ट्रंप के रिश्तों को लेकर अब तक क्या खुलासे हुए हैं? इसके अलावा किन चर्चित हस्तियों की इस हेज फंड मैनेजर के साथ करीबी दिखी? खुद जेफ्री एपस्टीन को लेकर क्या नए खुलासे हुए हैं? मामले में आगे क्या हो सकता है? आइये जानते हैं...

विज्ञापन
Epstein Files US Jeffrey Epstein DoJ Justice Department Bill Clinton Donald Trump and more Celebrities explain
एपस्टीन फाइल्स पर सियासी एकजुटता। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी हेज फंड मैनेजर और यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े लाखों सबूतों जारी हो रहे हैं। इनमें चिट्ठियों, ईमेल, फोन रिकॉर्ड्स, तस्वीरें, गवाहों के बयान और अन्य ब्योरे शामिल हैं। शनिवार तक एपस्टीन से जुड़े कई दस्तावेज बाहर आ चुके हैं। हालांकि, अमेरिकी न्याय मंत्रालय को शुक्रवार तक सभी दस्तावेज जारी करने थे। जो अब तक नहीं हो पाए है। न्याय मंत्रालय ने जो दस्तावेज जारी किए हैं, उन्हें नए खुलासों की पहली कड़ी (बैच) कहा जा रहा है। अब इन्हीं बाकी कड़ियों में आने वाले हफ्तों में जारी किया जाएगा। 
Trending Videos


ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर जिन 13 हजार फाइल्स को रिलीज किया गया है, उनमें अब तक क्या-क्या सामने आया है? एपस्टीन और ट्रंप के रिश्तों को लेकर अब तक क्या खुलासे हुए हैं? इसके अलावा किन चर्चित हस्तियों की इस हेज फंड मैनेजर के साथ करीबी दिखी? खुद जेफ्री एपस्टीन को लेकर क्या नए खुलासे हुए हैं? मामले में आगे क्या हो सकता है? आइये जानते हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन

दस्तावेजों के पहले बैच से क्या-क्या खुलासे हुए?
एपस्टीन से जुड़ी जो फाइल्स जारी हुई हैं, उनमें हजारों तस्वीरें और जांच में शामिल रहे दस्तावेज हैं। हालांकि, इनमें खुद जेफ्री एपस्टीन के बारे में ऐसी कोई जानकारी या खुलासा नहीं है, जो कि सार्वजनिक मंचों पर अब तक सामने न आया हो। इसके अलावा फाइल्स में एपस्टीन के अमीर और ताकतवर व्यापारियों या नेताओं से संपर्क की खास जानकारी भी नहीं है। 

इन दस्तावेजों में मुख्यतः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, ब्रिटेन की दिवंगत महारानी रहीं एलिजाबेथ-II के बेटे एंड्रयू माउंटबैटन-विंडसर और गायक मिक जैगर और माइकल जैक्सन भी शामिल हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में नेताओं और सेलिब्रिटीज का दिखना उनके एपस्टीन के साथ किसी गलत काम में जुड़े होने का संकेत नहीं है। इससे पहले भी कई नेता और चर्चित चेहरे एपस्टीन के साथ दिखे हैं और सभी ने किसी तरह के गलत काम में शामिल न होने की बात कही।

1. क्लिंटन की कई तस्वीरें जारी
जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें सबसे ज्यादा चर्चा में बिल क्लिंटन की तस्वीरें हैं। एक तस्वीर में वह स्विमिंग पूल में हैं और उनके साथ जेफ्री एपस्टीन की करीबी गिस्लेन मैक्सवेल हैं। इसके अलावा एक और अज्ञात शख्स उनके साथ बैठा है। 

एक अन्य फोटो में क्लिंटन को लेटे हुए दिखाया गया है। इस तस्वीर में भी एक अज्ञात व्यक्ति उनके साथ है, जिसकी पहचान को छिपाया गया है। न्याय मंत्रालय के मुताबिक, इस तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति एपस्टीन से जुड़े यौन उत्पीड़न मामले का पीड़ित है। 

US Department of Justice Clinton is seen swimming in a pool.

क्लिंटन एक तीसरी तस्वीर में एक युवा लड़की के साथ तस्वीर खिंचा रहे हैं, जो कि उनकी कुर्सी के आर्मरेस्ट पर बैठी है और उसके हाथ क्लिंटन के कंधे पर हैं। 

इसी तरह की एक और तस्वीर में क्लिंटन को अपने पूर्व सलाहकार डग बैंड और अभिनेता केविन स्पेसी के साथ लंदन के चर्चिल वॉर रूम में दिखाया गया है। एपस्टीन के न्यूयॉर्क स्थित घर से ली गई एक तस्वीर में क्लिंटन की पेटिंग भी लटकी दिखाई गई। 

A grey-haired man is sitting in a seat on a private plane. A blonde woman in a white tank top sits on the arm of the chair with her arm around his shoulders. Her face is redacted.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति से जुड़ी इन तस्वीरों में तारीख नहीं दी गई है। हालांकि, 1990 से 2000 के दशक के बीच उन्हें कई बार एपस्टीन के साथ देखा गया। बता दें कि एपस्टीन यौन अपराध केस में अब तक जितने पीड़ित सामने आए हैं, उनमें से किसी ने भी क्लिंटन पर गलत काम के आरोप नहीं लगाए हैं। 2019 में खुद बिल क्लिंटन ने कहा था कि वे एपस्टीन के किसी भी गंभीर अपराध के बारे में नहीं जानते थे। इन फाइल्स के सामने आने के बाद क्लिंटन के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप प्रशासन उनका इस्तेमाल कर खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। बयान में कहा गया कि एक समूह था, जिसने एपस्टीन के अपराध की जानकारी सामने आने से पहले ही उससे संपर्क खत्म कर लिए थे। दूसरा समूह था जिसने अपराध की बात पता चलने के बाद उससे रिश्ते तोड़े। हम पहले समूह का हिस्सा हैं। 

2. शाही परिवार से जुड़े एंड्रयू विंडसर के बारे में?
एपस्टीन फाइल्स में ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य रहे एंड्रयू माउंटबैटन विंडसर की तस्वीरें शामिल हैं। एक तस्वीर में उन्हें पांच लड़कियों की गोद में लेटे दिखाया गया है। इन सभी लड़कियों की पहचान छिपा दी गई है। एपस्टीन की करीबी रहीं गिस्लेन मैक्सवेल इसी तस्वीर में पीछे खड़ी देखी जा सकती हैं। 
 

बता दें कि एंड्रयू विंडसर कई बार एपस्टीन के साथ करीबी को लेकर घेरे जा चुके हैं। उनकी पहले भी कई तस्वीरें सामने आई हैं। हालांकि, एंड्रयू ने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया। यह बात और है कि एपस्टीन मामले से जुड़ी एक पीड़िता ने एंड्रयू पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और मामले को खत्म करने के लिए एंड्रयू पर उसे करोड़ों की राशि देने की भी बात सार्वजनिक है। इसी साल ब्रिटेन के शाही परिवार ने उनसे प्रिंस का उपाधि छीन ली थी।  

एपस्टीन फाइल्स में खुलासा: लड़कियों के साथ नहाते दिखे क्लिंटन, ट्रंप की फोटो बेहद कम; तीन लाख दस्तावेज जारी

3. सेलिब्रिटी: माइकल जैक्सन, मिक जैगर, क्रिस टकर और डायना रॉस
फाइल्स में एपस्टीन की दिवंगत पॉप सुपरस्टार माइकल जैक्सन के साथ तस्वीरें भी हैं। इनमें एक तस्वीर में माइकल जैक्सन को सूट पहने और एपस्टीन को हुडी जैकेट में देखा जा सकता है। एक और फोटो में जैक्सन को बिल क्लिंटन और डायना रॉस के साथ भी देखा गया। यह सभी छोटे से इलाके में खड़े होकर फोटो खिंचा रहे हैं और कई और लोगों के चेहरों को फोटो में छिपा दिया गया है। 

US Department of Justice Epstein poses with Michael Jackson

माइकल जैक्सन की तरह ही 'द रोलिंग स्टोन्स' बैंड के मिक जैगर को भी एक तस्वीर में बिल क्लिंटन और एक महिला (जिनका चेहरा छिपाया गया है) के साथ दिखाया गया। इसके अलावा अभिनेता क्रिस टकर को क्लिंटन के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठे दिखाया गया है। टकर की एक तस्वीर एपस्टीन की सहयोगी गिस्लेन मैक्सवेल के साथ भी है। 

Image

4. पीटर मैंडेलसन, ब्रिटिश राजनयिक
ब्रिटेन के पूर्व राजनयिक पीटर मैंडेलसन की एक तस्वीर भी एपस्टीन फाइल्स के पहले बैच में शामिल है। मैंडेलसन को एपस्टीन से जुड़ाव की बात सामने आने के बाद इसी साल अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत के पद से हटाया गया था। तस्वीर में एपस्टीन और मैंडेलसन को एक बड़े बर्थडे केक के पास देखा जा सकता है। हालांकि, इसकी तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। 

ट्रंप से एपस्टीन के रिश्तों को लेकर क्या सामने आया?
न्याय मंत्रालय की तरफ से जारी दस्तावेजों में अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जेफ्री एपस्टीन से रिश्तों को लेकर ज्यादा खुलासे नहीं हुए हैं। ट्रंप-एपस्टीन 1990 से लेकर 2000 के शुरुआती दशक तक करीबी रहे। हालांकि, ट्रंप का दावा है कि वह 2000 के मध्य में ही एपस्टीन से अलग हो गए थे। 2005 में पहली बार नाबालिग की यौन तस्करी का आरोप झेलने वाले एपस्टीन को 2008 में इससे जुड़े एक मामले में दोषी ठहराया गया था।

पहले बैच में कुछ अदालत से जुड़े दस्तावेज भी सामने आए हैं। इनमें से एक के हवाले से दावा किया गया है कि एपस्टीन ने कथित तौर पर ट्रंप को एक 14 साल की लड़की से उनके फ्लोरिडा में स्थित मार-ए-लागो रिजॉर्ट में मिलवाया था। 1990 के दशक में कराई गई इस मुलाकात की जो जानकारी बीबीसी के पास मौजूद है, उसमें कहा गया है कि एपस्टीन ने ट्रंप को कोहनी मारते हुए लड़की के बारे में पूछा था- 'यह अच्छी है न?' इस पर ट्रंप ने मुस्कुराते हुए सिर हिलाकर सहमति जताई थी। 

कोर्ट के इसी दस्तावेज में कहा गया है कि इस चर्चा के बीच दोनों के बीच मजाक हुआ और नाबालिग इससे असहज हो गई। हालांकि, वह अपनी युवावस्था की वजह से ज्याद कुछ समझ नहीं पाई। इस पीड़िता ने आरोप लगाया था कि एपस्टीन ने उसे यौन तस्करी के लिए तैयार किया और कई वर्षों तक उसका उत्पीड़न किया। इस कथित घटना के अलावा पहले बैच में ट्रंप का कुछ और जगहों पर जिक्र और उनकी तस्वीरें मिलती हैं। हालांकि, एपस्टीन और उनकी करीबी के जिस तरह की चर्चाएं रही हैं, उस लिहाज से यह काफी कम माना जा रहा है। 

Epstein Files: एक बदनाम यौन तस्कर, जिसकी फाइलों में दर्ज हैं कई गहरे राज; जानिए एपस्टीन मामले की पूरी टाइमलाइन

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ही एपस्टीन फाइल्स की रिलीज को रोकने की कोशिश की है। इसके चलते ट्रंप के कई समर्थकों ने ही एक यौन अपराधी के साथ अपने नेता के जुड़ाव को लेकर उनसे दूरी बना ली थी। अपने समर्थकों के इस दबाव के चलते ट्रंप बाद में एपस्टीन फाइल्स को रिलीज करने के लिए तैयार हुए थे। अमेरिकी संसद की ओर से एपस्टीन से जुड़ी सभी फाइल्स की रिलीज को मंजूरी मिलने के बाद 19 नवंबर को ट्रंप ने इस पर हस्ताक्षर किए थे। 

एपस्टीन के अपराधों को लेकर क्या नए खुलासे?
कभी हेज फंड मैनेजर रहे एपस्टीन के बारे में नए दस्तावेजों में ज्यादा कुछ नया नहीं है। हालांकि, इस बारे में विस्तृत जानकारी जरूर है कि वह किस तरह नाबालिग लड़कियों की तस्करी से जुड़ा था। एक दस्तावेज EFTA00004179, जिसमें एफबीआई की तरफ से जुटाए गए सबूत शामिल हैं। इसमें एपस्टीन और एक अज्ञात व्यक्ति की बातचीत का भी जिक्र है, जो युवा लड़कियों को लाने की बात कहता है। इस पर एपस्टीन उससे कहता है कि उसे अश्वेत लड़कियां नहीं चाहिए। कई और चर्चाओं में वह अलग-अलग लोगों से और लड़कियों की खोज जारी रखने को कहता है। दस्तावेज में ऐसी कई लड़कियों की भी तस्वीरें हैं जो कि 14 से 17 साल की उम्र की बताई गई हैं।

1996 में भी हुई थी एपस्टीन के खिलाफ शिकायत
दस्तावेजों में एक पीड़िता- मारिया फार्मर का भी जिक्र है, जिसने 1990 के दशक में एपस्टीन के खिलाफ शिकायत की थी। यह शिकायत बच्चों के भद्दे और अवैध वीडियो को लेकर थी। हालांकि, अमेरिकी पुलिस या जांच एजेंसियों ने कभी उसकी शिकायत को लेकर जांच की बात सार्वजनिक नहीं की। एपस्टीन के मामले से जुड़े कई लोगों ने मारिया पर आरोप लगाया था कि उन्होंने यह कहानी खुद ही गढ़ी है।

एपस्टीन के अपराधों को लेकर क्या नए खुलासे?
कभी हेज फंड मैनेजर रहे एपस्टीन के बारे में नए दस्तावेजों में ज्यादा कुछ नया नहीं है। हालांकि, इस बारे में विस्तृत जानकारी जरूर है कि वह किस तरह नाबालिग लड़कियों की तस्करी से जुड़ा था। एक दस्तावेज EFTA00004179, जिसमें एफबीआई की तरफ से जुटाए गए सबूत शामिल हैं। इसमें एपस्टीन और एक अज्ञात व्यक्ति की बातचीत का भी जिक्र है, जो युवा लड़कियों को लाने की बात कहता है। इस पर एपस्टीन उससे कहता है कि उसे अश्वेत लड़कियां नहीं चाहिए। कई और चर्चाओं में वह अलग-अलग लोगों से और लड़कियों की खोज जारी रखने को कहता है। दस्तावेज में ऐसी कई लड़कियों की भी तस्वीरें हैं जो कि 14 से 17 साल की उम्र की बताई गई हैं।

सारे दस्तावेज जारी नहीं, जारी हुए दस्तावेज में जानकरी पूरी नहीं, अब आगे क्या?
अमेरिका के न्याय मंत्रालय की तरफ से एपस्टीन फाइल्स की पहली कड़ी में जो दस्तावेज या अन्य सबूत जारी किए गए हैं, उनमें अधिकतर जानकारियों को रिडैक्ट कर दिया गया है। यानी इनमें अधिकतर चीजें छिपा दी गई हैं। ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा पीड़िताओं को सुरक्षा देने के लिए किया गया है। उनके साथ उनके रिश्तेदारों और करीबियों के नामों को छिपा दिया गया है। इसके अलावा कई तस्वीरों के बारे में पूरी जानकारी और उनका समय भी नहीं दिया गया है। 

मजेदार बात यह है कि इन तथ्यों को छिपाए जाने पर डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ रिपब्लिकन नेताओं ने भी सवाल उठाए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed