सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   European countries meeting with top Iranian diplomat raises hopes of more talks no apparent breakthrough

Geneva Meeting: शीर्ष ईरानी राजनयिक और यूरोपीय देशों की बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं; बातचीत की उम्मीद बरकरार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जिनेवा Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 21 Jun 2025 12:57 AM IST
सार

ईरान के विदेश मंत्री और यूरोपीय देशों के शीर्ष राजनयिकों के बीच शुक्रवार को हुई बैठक से आगे की बातचीत की उम्मीद जगी है, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब ईरान और इस्राइल के बीच तनाव बढ़ गया है और युद्ध जैसे हालत बन गए हैं। 
 

विज्ञापन
European countries meeting with top Iranian diplomat raises hopes of more talks no apparent breakthrough
इस्राइल-ईरान तनाव - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

परमाणु कार्यक्रम को लेकर इस्राइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच जिनेवा में शुक्रवार को ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची और यूरोप के तीन बड़े देशों ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के विदेश मंत्रियों के बीच हुई अहम बैठक में बातचीत आगे बढ़ाने की उम्मीद तो जगी, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर शुरू हुआ संकट इस्राइल और ईरान के बीच युद्ध का रूप ले चुका है।
Trending Videos


तीन घंटे तक चली बैठक
जानकारी के अनुसार, जिनेवा के एक होटल में करीब साढ़े तीन घंटे चली इस बैठक के बाद जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वेडफुल ने कहा कि अच्छा नतीजा यह है कि हमें लगा कि ईरान बातचीत जारी रखने को तैयार है और सभी अहम मुद्दों पर बात करने को इच्छुक है। उन्होंने कहा कि बैठक काफी गंभीर रही। वहीं, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा कि हम चाहते हैं कि ईरान और अमेरिका के बीच बातचीत जारी रहे। हमने साफ कर दिया है कि ईरान को परमाणु हथियार नहीं मिल सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: घुटनों पर पाकिस्तान: शहबाज ने जताई सभी लंबित मुद्दों पर भारत से वार्ता की इच्छा; अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाए

धीमा हो सकता है ईरान का परमाणु कार्यक्रम
इसके साथ ही फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने कहा कि सैन्य कार्रवाई ईरान के परमाणु कार्यक्रम को धीमा कर सकती है, लेकिन खत्म नहीं कर सकती। हमने अफगानिस्तान, इराक और लीबिया में देखा है कि बाहर से सत्ता परिवर्तन की कोशिशें कितनी खतरनाक होती हैं। बैरोट ने यह भी कहा कि यूरोपीय देशों ने ईरानी मंत्री को हमलों के समाप्त होने का इंतजार किए बिना, अमेरिका सहित सभी पक्षों के साथ बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया है।

अराघची ने कुछ ऐसे मुद्दों पर चर्चा की सहमति दी, जो पहले नहीं थे
फ्रांस के विदेश मंत्री बैरोट ने यह भी बताया कि ईरान के साथ चर्चा में, ईरानी विदेश मंत्री अराघची ने कुछ ऐसे मुद्दे भी बातचीत में शामिल करने पर सहमति दी जो पहले चर्चा में नहीं थे। उन्होंने बातचीत जारी रखने की इच्छा जताई और यूरोपीय देशों से कहा कि वे अमेरिका को भी इसमें शामिल करें।

ये भी पढ़ें: Israel-Iran Conflict: न इस्राइल रुक रहा, न ईरान झुक रहा... अमेरिका के फैसलों से संघर्ष पर कितना होगा असर?

परमाणु मुद्दों के साथ अन्य जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा करने की बनी सहमति: काजा कैलास
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कैलास ने कहा कि हम इस बात पर सहमत हुए कि हम परमाणु मुद्दों के साथ-साथ अन्य जरूरी मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा करेंगे। वार्ता समाप्त होने के बाद ईरानी विदेश मंत्री अराघची ने भी पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि वे यूरोपीय देशों के साथ बातचीत जारी रखना चाहते हैं और जल्द दोबारा मिलने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने इस्राइल द्वारा ईरान की परमाणु साइट्स पर किए गए हमलों की निंदा की और कहा कि यूरोपीय देशों ने इन हमलों की आलोचना न करके चिंता की बात बढ़ा दी है।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed