{"_id":"68d2c94fed47ef7fb90abda6","slug":"explosion-on-railway-track-in-balochistan-six-coaches-of-jafar-express-derailed-four-passengers-injured-2025-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balochistan: बलूचिस्तान में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, चार यात्री घायल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Balochistan: बलूचिस्तान में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, चार यात्री घायल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, क्वेटा
Published by: बशु जैन
Updated Tue, 23 Sep 2025 09:52 PM IST
सार
बलूचिस्तान के स्पेजैंड में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट हुआ। इस दौरान पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में 270 यात्री सवार थे। विस्फोट के बाद क्वेटा से एक राहत ट्रेन रवाना की गई।
विज्ञापन
बलूचिस्तान में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट।
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
बलूचिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है। बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट हुआ। विस्फोट के चलते पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें चार यात्री घायल हो गए। मौके पर बचाव कार्य जारी है। डिब्बों को पटरी से हटाया जा रहा है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक रेलवे क्वेटा डिवीजन के पीआरओ मोहम्मद काशिफ ने बताया कि स्पेजैंड में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट हुआ। इस दौरान पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में 270 यात्री सवार थे। विस्फोट के बाद क्वेटा से एक राहत ट्रेन रवाना की गई। राहत कार्यों के लिए अधिकारियों की टीम, बचाव कार्य के लिए संसाधन घटनास्थल पर भेजे गए। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। तलाशी अभियान जारी है।
बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. वसीम बेग ने बताया कि विस्फोट में चार लोग घायल हो गए। इसमें से तीन को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि एक बच्चे को सैन्य अस्पताल ले जाया गया। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
जुलाई में भी हुआ धमाका
इससे पहले 29 जुलाई को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में धमाके की वजह से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। यह ट्रेन क्वेटा जा रही थी और हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ था। सुक्कुर रेलवे के एक अधिकारी जमशेद आलम ने बताया कि यह ट्रेन पेशावर से क्वेटा जा रही थी और शिकारपुर के पास धमाका हो गया। इसके बाद सुक्कुर से राहत और बचाव दल भेजे गए। आलम ने कहा कि धमाके के बाद ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई है। वहीं जून में भी जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया था। जैकोबाबाद में मवेशी बाजार के पास रेलवे ट्रैक के पास विस्फोट से जाफर एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गईं थीं।
हाईजैक कर ली गई थी ट्रेन
इससे पहले मार्च में क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई जफर एक्सप्रेस को विद्रोहियों ने गुडलार और पीरू कुनरी की पहाड़ी इलाकों के पास एक सुरंग में बंधक बना लिया था। विद्रोहियों ने पटरी को उड़ा दिया और ट्रेन के रुकते ही उस पर कब्जा जमा लिया था। नौ डिब्बों की ट्रेन में 400 से अधिक यात्री सवार थे। बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी ली थी और जिसमें 31 नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई और 300 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया था।
Trending Videos
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक रेलवे क्वेटा डिवीजन के पीआरओ मोहम्मद काशिफ ने बताया कि स्पेजैंड में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट हुआ। इस दौरान पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में 270 यात्री सवार थे। विस्फोट के बाद क्वेटा से एक राहत ट्रेन रवाना की गई। राहत कार्यों के लिए अधिकारियों की टीम, बचाव कार्य के लिए संसाधन घटनास्थल पर भेजे गए। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। तलाशी अभियान जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. वसीम बेग ने बताया कि विस्फोट में चार लोग घायल हो गए। इसमें से तीन को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि एक बच्चे को सैन्य अस्पताल ले जाया गया। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
जुलाई में भी हुआ धमाका
इससे पहले 29 जुलाई को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में धमाके की वजह से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। यह ट्रेन क्वेटा जा रही थी और हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ था। सुक्कुर रेलवे के एक अधिकारी जमशेद आलम ने बताया कि यह ट्रेन पेशावर से क्वेटा जा रही थी और शिकारपुर के पास धमाका हो गया। इसके बाद सुक्कुर से राहत और बचाव दल भेजे गए। आलम ने कहा कि धमाके के बाद ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई है। वहीं जून में भी जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया था। जैकोबाबाद में मवेशी बाजार के पास रेलवे ट्रैक के पास विस्फोट से जाफर एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गईं थीं।
हाईजैक कर ली गई थी ट्रेन
इससे पहले मार्च में क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई जफर एक्सप्रेस को विद्रोहियों ने गुडलार और पीरू कुनरी की पहाड़ी इलाकों के पास एक सुरंग में बंधक बना लिया था। विद्रोहियों ने पटरी को उड़ा दिया और ट्रेन के रुकते ही उस पर कब्जा जमा लिया था। नौ डिब्बों की ट्रेन में 400 से अधिक यात्री सवार थे। बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी ली थी और जिसमें 31 नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई और 300 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया था।