सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Fencing dispute between Pakistan-Afghanistan resolved agree to work in future by mutual consent

पाकिस्तान-अफगानिस्तान: दोनों देशों के बीच बाड़बंदी विवाद सुलझा, आपसी सहमति से भविष्य में काम करने के लिए रजामंद

एजेंसी, इस्लामाबाद/काबुल। Published by: देव कश्यप Updated Sun, 26 Dec 2021 01:22 AM IST
सार

एक अधिकारी ने बताया कि उच्च स्तर पर यह तय किया गया है कि भविष्य में बाड़ से जुड़े मुद्दों को आपसी सहमति से निपटाया जाएगा।

विज्ञापन
Fencing dispute between Pakistan-Afghanistan resolved agree to work in future by mutual consent
अफगानिस्तान-पाकिस्तान का झंडा (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Shutterstock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अफगानिस्तान में पाकिस्तान और तालिबान अधिकारियों ने हाल में सीमा पर बाड़बंदी को लेकर हुआ विवाद सुलझा लिया है। शनिवार को मीडिया में आई खबरों में बताया गया कि दोनों ने यह मुद्दा इस बात पर सहमति जताते हुए सुलझा लिया है कि इस परियोजना पर आगे का काम आम रजामंदी से किया जाएगा, ताकि तनावपूर्ण हालात पैदा न हों।

Trending Videos


संवाददाताओं से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि उच्च स्तर पर यह तय किया गया है कि भविष्य में बाड़ से जुड़े मुद्दों को आपसी सहमति से निपटाया जाएगा। डॉन अखबार की एक खबर के मुताबिक, अधिकारी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि बुधवार की घटना के बाद दोनों देशों की सरकारों के बीच किस स्तर की वार्ता हुई है, क्योंकि इसी दिन तालिबान लड़ाकों ने सीमा पर बाड़ लगाने के काम को बाधित किया और कांटेदार तार को अपने साथ ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस पर पाक सेना ने भड़कते हुए गोले भी दागे, जिससे दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी। जानकारी के मुताबिक, बाद में दोनों पक्षों के रक्षा मंत्रालयों ने इस मुद्दे पर वार्ता की, जिसमें तालिबान के सीमा व कबाइली मामलों के मंत्रालय ने भी कथित तौर पर हिस्सा लिया। बता दें, पाकिस्तान यहां 2017 से ही 2,600 किमी लंबी सीमा पर बाड़बंदी कर रहा है।

पाकिस्तानी जेलों से 42 अफगानिस्तान कैदी रिहा
पाकिस्तान ने शुक्रवार को विभिन्न जेलों से 42 अफगानिस्तानियों को रिहा कर दिया और उन्हें पूर्वी नंगहार प्रांत के एक बंदरगाह शहर तोरखम में अफगानिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया है। बयान में बताया किया कि इन कैदियों को अफगानिस्तान प्रत्यर्पित किया गया है लेकिन यह नहीं बताया कि इन्हें किन आरोपों में हिरासत में लिया गया और उन्हें पाकिस्तानी जेलों में कब से रखा गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed