सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Fire in Bangladesh's biggest textile market: More than 100 shops gutted, Army and Airforce took command

बांग्लादेश के सबसे बड़े कपड़ा बाजार में आग: कई दुकानें हुईं खाक, आर्मी और एयरफोर्स ने संभाली कमान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Tue, 04 Apr 2023 11:28 AM IST
सार

रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह करीब सवा छह बजे राजधानी ढाका के प्रसिद्ध कपड़ों के बाजार में आग लगी है। इस बाजार का नाम बंगाबाजार है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दर्जनों दुकान आग में खाक हो गईं। 

विज्ञापन
Fire in Bangladesh's biggest textile market: More than 100 shops gutted, Army and Airforce took command
ढाका के कपड़ा बाजार में आग - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कपड़ों के सबसे बड़े बाजार 'बंगाबाजार' में आज तड़के सुबह आग लग गई। यहां कपड़ों की छह हजार से अधिक दुकानें हैं। बताया जाता है कि दो दर्जन से ज्यादा दुकानें अब तक खाक हो चुकी हैं। राहत-बचाव के लिए आर्मी और एयरफोर्स ने कमान संभाल ली है। अब तक किसी भी हताहत की सूचना नहीं है। 
Trending Videos


रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह करीब सवा छह बजे राजधानी ढाका के प्रसिद्ध कपड़ों के बाजार में आग लगी है। इस बाजार का नाम बंगाबाजार है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं। दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए 47 दमकल इकाइयां काम कर रही हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका
बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया है, कि उनके पास आग पर काबू पाने के लिए पर्याप्त पानी नहीं है। उन्होंने कहा, कि फिलहाल वैकल्पिक जल स्रोत के रूप में आसपास की इमारतों से पानी लिया जा रहा है। बीडी न्यूज के अनुसार, आग पर काबू पाने और राहत-बचाव के लिए आर्मी और एयरफोर्स ने कमान संभाल ली है। आग पर काबू पाने के लिए आसमान से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। आग के चलते पूरे इलाके में धुएं का गुब्बार उठ रहा है। 

क्या है बाजार की खासियत? 
राजधानी ढाका के जिस बंगाबाजार में आग लगी है, उस क्षेत्र में चार बाजार हैं, जिनके नाम बंगाबाजार बाजार, इस्लामिया बाजार, बंगा दोष कोटि बाजार और आदर्श बाजार। आम लोग इन सबको मिलाकर बंगबाजार मार्केट कहते हैं। व्यापारियों ने बताया कि इन चारों बाजारों में करीब छह हजार दुकानें हैं। चश्मदीदों ने बताया है, कि आग लगने की खबर सुनकर बाजार की दुकानों के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। वे अपनी दुकानों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखे गए। जिस वक्त बाजार में आग लगी, उस वक्त दुकानें खुली नहीं थीं, लिहाजा आग से जान के नुकसान की संभावना काफी कम है, लेकिन भारी मात्रा में सामानों के जलने की आशंका है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed