{"_id":"600655b04ba29279be45acd5","slug":"first-lady-melania-trump-bids-farewell-says-vioence-will-never-be-justified-american-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"अपने विदाई भाषण में मेलानिया ट्रंप ने दिया संदेश, बोलीं - हिंसा को कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अपने विदाई भाषण में मेलानिया ट्रंप ने दिया संदेश, बोलीं - हिंसा को कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: Tanuja Yadav
Updated Tue, 19 Jan 2021 09:14 AM IST
विज्ञापन
Melania Trump Donald
विज्ञापन
20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का शपथ ग्रहण समारोह है। कुछ दिन पहले अमेरिकी संसद में हुए हमले को लेकर मेलानिया ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। अपने विदाई भाषण में मेलानिया ट्रंप ने कहा कि हिंसा को कभी भी जायज नहीं ठहराया जा सकता।
Trending Videos
अमेरिका की प्रथम महिला के तौर पर आखिरी बार बोलते हुए मेलानिया ट्रंप ने एक वीडियो संदेश में कहा कि हर बात के लिए उत्साहित होना जरूरी है लेकिन इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि हिंसा किसी बात का जवाब नहीं है और किसी भी स्तर पर सही नहीं ठहराया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद पर धावा बोल दिया था। डोनाल्ड ट्रंप ने हजारों समर्थकों के बीच भाषण देकर बड़े पैमाने पर वोटर फ्रॉड के अपने दावे को दोहराया था और इस कथित वर्जित फर्जीवाड़े को रोकने के लिए समर्थकों को प्रोत्साहित भी किया था।
इस हिंसा में पांच लोगों की जान चली गई थी। इसमें एक पुलिस अधिकारी, एक वरिष्ठ नौसेना अधिकारी और ट्रंप समर्थक था, जिसे पुलिस ने गोली मारी थी। हालांकि मेलानिया ट्रंप ने हिंसा के एक हफ्ते के भीतर ही वह अपने पति के समर्थकों की ओर से की गई जानलेवा हिंसा से निराश और आहत हैं।
मेलानिया ट्रंप ने अपने पति और उनके समर्थकों को संसद परिसर में जाने के लिए उकसाने की भूमिका में उनकी भूमिका पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। वहीं अपने विदाई भाषण में मेलानिया ट्रंप ने वैश्विक बीमारी कोरोना को लेकर भी सचेत रहने के लिए कहा।
मेलानिया ट्रंप ने कहा कि अब दुनिया कोरोना की वैक्सीन बन चुकी है, ऐसे में हमें कमजोर तबके को सुरक्षित करने के आगे बढ़कर आना चाहिए। मेलानिया ट्रंप ने कोविड-19 से मरने वाले लोगों के परिवार के प्रति शोक जताया और डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी, मैन्यूफैक्चरिंग कर्मचारी, ट्रक ड्राइवर समेत दूसरों लोगों का धन्यवाद किया।