सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   For first time in nearly six decades Syrian President Ahmed al-Sharaa came forward to speak United Nations

UNGA: 'सीरिया दुनिया में अपना सही स्थान पुन: हासिल कर रहा', छह दशक बाद संयुक्त राष्ट्र में बोले अहमद अल-शरा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, संयुक्त राष्ट्र Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Thu, 25 Sep 2025 12:04 AM IST
सार

लगभग 60 वर्षों बाद सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण दिया। उन्होंने कहा कि तानाशाही और 14 साल के गृहयुद्ध के अंत के बाद सीरिया दुनिया में अपनी जगह वापस पा रहा है। अल-शरा ने इस्राइल पर धमकियां देने का आरोप लगाया और उम्मीद जताई कि जल्द सुरक्षा समझौता हो सकता है।

विज्ञापन
For first time in nearly six decades Syrian President Ahmed al-Sharaa came forward to speak United Nations
संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा - फोटो : Youtube @unitednations
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लगभग छह दशकों बाद पहली बार सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। यह किसी भी सीरियाई राष्ट्रपति का लगभग 60 वर्षों में पहला भाषण था।

Trending Videos


राष्ट्रपति अल-शरा ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि सीरिया अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय में लौट रहा है, उस तानाशाही के बाद जिसने पिछले छह दशकों में 10 लाख लोगों की जान ली और लाखों को यातनाएं दीं। उन्होंने महासभा के विश्व नेताओं की वार्षिक सभा में कहा, 'सीरिया दुनिया के देशों के बीच अपना उचित स्थान पुनः हासिल कर रहा है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: US Energy Dept: 'भारत को रूसी तेल खरीदने की जरूरत नहीं'; अमेरिकी ऊर्जा सचिव बोले- यूक्रेन युद्ध की अनदेखी कर..

अल-शरा से पहले 1967 में अत्तासी ने संयुक्त राष्ट्र में दिया था भाषण  
अल-शरा, अरब-इस्राइल युद्ध के तुरंत बाद 1967 में नूरेद्दीन अत्तासी द्वारा दिए गए भाषण के बाद संयुक्त राष्ट्र में बोलने वाले पहले सीरियाई राष्ट्राध्यक्ष बने। उस युद्ध के दौरान दमिश्क ने गोलान हाइट्स पर नियंत्रण खो दिया था, जिसे बाद में 1981 में इस्राइल ने अपने अधीन कर लिया था।

असद के पतन के साथ समाप्त हुआ गृह युद्ध
सीरिया में असद परिवार का निरंकुश, दमनकारी 50 साल का शासन दिसंबर में अचानक ढह गया, जब तत्कालीन राष्ट्रपति बशर अल-शरा के नेतृत्व में एक तेज विद्रोही हमले में उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया गया। असद के पतन के साथ ही लगभग 14 साल पुराना गृह युद्ध समाप्त हो गया।

अल-शरा ने इस्राइल पर साधा निशाना 
अपने भाषण में अल-शरा ने इस्राइल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि असद के पतन के बाद भी इस्राइल ने सीरिया के खिलाफ धमकियां देना बंद नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि उसकी नीतियां अंतरराष्ट्रीय समुदाय और सीरियाई जनता के समर्थन के विपरीत हैं, जिससे पूरा क्षेत्र खतरे में पड़ सकता है और ऐसे संघर्ष शुरू हो सकते हैं जिनका कोई अंत नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Israel-Yemen Tension: यमन ने इस्राइल पर ड्रोन से किया हमला, ऐलात में धमाका; 20 लोग घायल और दो की हालत गंभीर

सीरिया-इस्राइल के बीच सुरक्षा समझौते पर बातचीत जारी
उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा समझौते पर बातचीत जारी है, जिससे 1974 के युद्धविराम समझौते की वापसी और इस्राइली सेनाओं की वापसी संभव हो सकती है। हालांकि, जहां अल-शरा ने पिछले हफ्ते उम्मीद जताई थी कि समझौता कुछ ही दिनों में हो सकता है, वहीं इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को इसे लेकर ज्यादा उम्मीदें न जताते हुए संकेत दिया कि जल्द कोई बड़ी प्रगति मुश्किल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed