सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Foreign Minister S Jaishankar arrives in UAE on a two-day visit, will participate in the gcc meeting

Saudi: दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, भारत-खाड़ी सहयोग परिषद की बैठक में लेंगे भाग

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रियाद Published by: बशु जैन Updated Sun, 08 Sep 2024 11:18 AM IST
सार

रियाद पहुंचने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया पहली भारत खाड़ी सहयोग परिषद की बैठक में भाग लेने रियाद आया हूं। गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए सऊदी अरब के प्रोटोकॉल मामलों के उप मंत्री का धन्यवाद।

विज्ञापन
Foreign Minister S Jaishankar arrives in UAE on a two-day visit, will participate in the gcc meeting
UAE में प्रोटोकॉल मामलाें के उप मंत्री अब्दुल मजीद अल स्मारी से मुलाकात करते विदेशद मंत्री एस जयशंकर - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को भारत-खाड़ी सहयोग परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए सऊदी अरब पहुंचे। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में प्रोटोकॉल मामलों के उप मंत्री अब्दुल मजीद अल स्मारी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत किया। एस जयशंकर 8-9 सितंबर को सऊदी अरब की यात्रा पर रहेंगे। 

Trending Videos


रियाद पहुंचने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया पहली भारत खाड़ी सहयोग परिषद की बैठक में भाग लेने रियाद आया हूं। गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए सऊदी अरब के प्रोटोकॉल मामलों के उप मंत्री का धन्यवाद। विदेश मंत्रालय ने बताया कि रियाद में विदेश मंत्री खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के सदस्य देशों के बीच राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा सहयोग, सांस्कृतिक क्षेत्र में गहरे संबंध हैं। जीसीसी देशों में करीब 8.9 मिलियन भारतीय प्रवासी रहते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जीसीसी भारत को प्रमुख व्यापारिक साझेदार है। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को लेकर जीसीसी सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की जाएगी। रियाद के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर 10-11 सितंबर को जर्मनी जाएंगे। अपनी पहली बर्लिन यात्रा में विदेश मंत्री जर्मन संघीय विदेश मंत्री, जर्मन सरकार के नेतृत्व और अन्य मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। जर्मनी और भारत के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी है। जर्मनी भारत के सबसे बडे़ विदेशी निवेशकों में से एक है।

इसके बाद वह 12-13 सितंबर को अपनी आधिकारिक यात्रा पर स्विट्जरलैंड के जेनेवा जाएंगे। यहां वह अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों और प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री से मिलकर दोनों देशों के संबंधों को लेकर बात करेंगे। विदेश मंत्री का विभिन्न देशों का दौरा भारत की विदेश नीति और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में बड़ी पहल माना जा रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर लगातार पड़ोसी देशों का दौरा करते रहते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed