सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   foreign minister s jaishankar australia visit meet pm anthony albanese raisina sydney conferenece

S Jaishankar: 'बिल्कुल! क्रिकेट पर भी बात हुई', ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद बोले जयशंकर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 18 Feb 2023 10:17 PM IST
सार

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगले महीने अपनी भारत यात्रा से पहले आज सुबह भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मिलना बहुत शानदार रहा। हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी, आर्थिक अवसरों और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा की, जो हमारे देशों को समृद्ध करते हैं।   

विज्ञापन
foreign minister s jaishankar australia visit meet pm anthony albanese raisina sydney conferenece
एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की। विदेश मंत्री का यह तीसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा है। ऑस्ट्रेलिया में विदेश मंत्री रायसीना@सिडनी कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस पहली बार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रही है। इस दौरे में हिंद प्रशांत महासागर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग को बढ़ाने पर अहम बातचीत हो सकती है। 

Trending Videos


बता दें कि रायसीना@सिडनी कॉन्फ्रेंस की थीम, पर्यावरण, भू-राजनीति और ऊर्जा बदलाव है। ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में विदेश मंत्री ने उन्हें दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के विकास के बारे में जानकारी दी। डॉ. जयशंकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पीएम के साथ रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा हुई और साथ ही क्रिकेट पर भी बात हुई। दोनों नेताओं के बीच सिडनी के किरिबिल्ली हाउस में मुलाकात हुई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि हिंद प्रशांत महासागर रणनीतिक रूप से काफी अहमियत रखता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया इस क्षेत्र की बड़ी ताकतें हैं। बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ पीस एंड कॉन्फलिक्ट स्टडीज की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल करीब 94 हजार जहाज, करीब 5.3 ट्रिलियन डॉलर की कीमत का सामान लेकर हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र से गुजरते हैं। कह सकते हैं कि पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए हिंद महासागर बेहद अहम है। यही वजह है कि इस क्षेत्र में मेरीटाइम स्टेबिलिटी और बिना किसी बाधा के आवागमन, यहां से होने वाले व्यापार के लिए बेहद जरूरी है। इस क्षेत्र में चीन का दबदबा है। चीन की चुनौती से निपटने के लिए ही भारत और ऑस्ट्रेलिया आपसी सहयोग को बढ़ा रहे हैं।  

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भी किया ट्वीट
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगले महीने अपनी भारत यात्रा से पहले आज सुबह डॉ. एस. जयशंकर से मिलना बहुत शानदार रहा। हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी, आर्थिक अवसरों और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा की, जो हमारे देशों को समृद्ध करते हैं।   

 ऑस्ट्रेलिया के जलवायु परिवर्तन और विदेश मंत्री से मुलाकात
डॉ. एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा मंत्री क्रिस बोवेन और विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ भी बैठक कीं। विदेश मंत्री जयशंकर ने मुलाकात करने के बाद ट्वीट किया कि ऑस्ट्रेलिया के जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा मंत्री क्रिस बोवेन के साथ बैठक अच्छी रही। जलवायु वित्तपोषण, क्षति व अधिक सहयोग की आवश्यकता पर चर्चा की। नए एनर्जी टेक्नोलोजी और सप्लाई चेन को हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया। 

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री वोंग ने भी किया ट्वीट
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि ऑस्ट्रेलिया की भारत के साथ साझेदारी हमारे लिए और हमारे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। हम उस क्षेत्र को आकार देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं जो हम चाहते हैं - स्थिर, समृद्ध और संप्रभुता का सम्मान। मेरे अच्छे दोस्त  डॉक्टर एस जयशंकर और मैंने आज सिडनी में इस महत्वाकांक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed