{"_id":"633e55e6c2a21b7a012eb3b7","slug":"four-indians-kidnapped-in-america-found-dead-know-all-updates","type":"story","status":"publish","title_hn":"California: अमेरिका में अपहृत चारों भारतवंशियों की हत्या, होशियारपुर के सिख परिवार के सदस्य थे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
California: अमेरिका में अपहृत चारों भारतवंशियों की हत्या, होशियारपुर के सिख परिवार के सदस्य थे
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कैलिफोर्निया
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 06 Oct 2022 09:43 AM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के मर्सिड शहर में सोमवार को चार भारतवंशियों जसदीप सिंह 36, उनकी पत्नी जसलीन कौर 27, उनकी आठ माह की बच्ची आरुही और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह 39 का अपहरण कर लिया गया था। चारों के शव एक बगीचे में पाए गए हैं।

Infant, her parents among 4 Indian-origin people found dead in California
- फोटो : ANI
विस्तार
अमेरिका में अपहृत चारों भारतवंशियों की मौत हो गई है। कैलिफोर्निया के शेरिफ ने उनके मारे जाने की पुष्टि की। मृतकों में एक दंपती, उनकी आठ महीने की बच्ची व बच्ची का चाचा शामिल है। चारों पंजाब के होशियारपुर मूल के सिख एनआरआई परिवार के सदस्य थे।
विज्ञापन

Trending Videos
आशंका है कि अपहर्ता ने ही चारों की हत्या कर दी। बता दें, अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के मर्सिड शहर में सोमवार को चार भारतवंशियों जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर, उनकी बच्ची आरुही और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह का अपहरण कर लिया गया था। चारों के शव एक बगीचे में पाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इन चारों का कैलिफोर्निया के मर्सिड के एक व्यवसायिक कार्यालय से अपहरण कर लिया गया था। मर्सिड के शेरिफ वर्न वार्नके ने बताया कि चारों के शव बुधवार शाम को इंडियाना रोड और हचिंसन रोड के पास एक बगीचे में मिले। बगीचे में शव मिलने की सूचना खेत के मजदूर ने पुलिस को दी। घटना स्थल पर चारों के शव पास पास ही पड़े मिले।
शेरिफ वार्नके ने जताया गुस्सा
शेरिफ वार्नके ने बुधवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में इन हत्याओं पर दुख जताते आक्रोश भी प्रकट किया। उन्होंने कहा, 'इस आरोपी को नरक में खास स्थान मिलेगा।' यह बात उन्होंने आरोपी यीशु मैनुअल सालगाडो के लिए कही, जो कि हत्या का संदिग्ध आरोपी है।
एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था
अपहरण के मामले में अमेरिकी पुलिस ने कल सालगाडो को गिरफ्तार किया था। वह खुद भी गंभीर हालत में मिला था। समझा जा रहा है कि उसने खुदकुशी का प्रयास किया था। चारों मृतक व उनका परिवार मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के हरसी पिंड के रहने वाला हैं।
कार जली हालत में मिली थी
अपहृतों की कार सोमवार देर रात जली हुई हालत में मिली थी। जासूसों ने अमेरिकी पुलिस को मंगलवार सुबह बताया था कि मर्सिड काउंटी के एटवाटर में एक एटीएम में अपहृत लोगों में से एक के बैंक एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद ही अपहरण की पुष्टि हुई थी और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले संदिग्ध की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया था। अमेरिकी जांच एजेंसियों ने बताया कि संदिग्ध आरोपी सालगाडो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिरौती के लिए होशियारपुर के परिजनों को नहीं आया कोई कॉल
पंजाब के होशियारपुर में मौजूद अपहृतों के परिजनों ने बुधवार को बताया था कि अपहर्ताओं ने फिरौती के लिए उन्हें कोई कॉल नहीं किया। जसदीप और अमनदीप के माता-पिता डॉ. रणधीर सिंह और कृपाल कौर अपहरण की खबर सुनकर सदमे में हैं। दोनों हाल ही में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं।
डॉ. रणधीर 29 सितंबर को विदेश से भारत लौटे थे। इसके बाद वे उत्तराखंड में तीर्थयात्रा पर चले गए थे। जब वह ऋषिकेश पहुंचे तो उन्हें अमेरिका से उनकी बहू जसप्रीत कौर का फोन आया, जिन्होंने उन्हें अपने पति अमनदीप और परिवार के अन्य सदस्यों के अपहरण की घटना के बारे में बताया। इसके बाद डॉ. रणधीर मंगलवार शाम अपने गांव लौटे और अमेरिका संपर्क किया।
अपहरण की वारदात का वीडियो जारी
इससे पहले बुधवार दिन में मर्सिड के शेरिफ कार्यालय ने अपहरण की घटना का एक वीडियो जारी किया था। इसमें अपहरण के शुरुआती दृश्य हैं। इसमें दिख रहा है कि जसदीप व अमनदीप के हाथ रस्सी से बंधे हैं और वे एक व्यावसायिक दफ्तर से बाहर आ रहे हैं। इसके बाद अपहर्ता जसलीन कौर व मासूम आरोही को लेकर आता है और चारों को एक ट्रक में लेकर जाता है। अपहर्ता के पास हथियार होने की भी बात सामने आई है, जिसके दम पर वह उन्हें धमकाकर अपहरण करता है। आरोपी सालगाडो के परिजनों ने पुलिस से उसके अपहरण में शामिल होने की बात कबूल की थी।