सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   German security suspicious drones spotted in several locations criminal investigation launched

Germany: जर्मनी की सुरक्षा में सेंध की कोशिश, कई जगहों पर देखें गए संदिग्ध ड्रोन; मामले में आपराधिक जांच शुरू

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बर्लिन Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 01 Oct 2025 11:35 PM IST
सार

जर्मनी के उत्तरी राज्य में 25 सितंबर को सुरक्षा में सेंध की आशंका बढ़ गई जब कियल शहर के पावर प्लांट, यूनिवर्सिटी अस्पताल और शिपयार्ड सहित कई अहम ठिकानों पर संदिग्ध ड्रोन देखे गए। ड्रोन अलग-अलग आकार और प्रकार के थे। घटना के बाद अधिकारियों ने आपराधिक जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
German security suspicious drones spotted in several locations criminal investigation launched
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : FreePik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जर्मनी में की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगाने की कोशिश की गई। इसके तहत उत्तरी राज्य श्लेस्विग-होलश्टाइन में महत्वपूर्ण ठिकानों में संदिग्ध ड्रोन देखा गया, जिसके बाद लोगों ने अधिकारियों को इस बात की सूचना दी। ड्रोन देखे जाने की सूचना मिलने के साथ ही अधिकारियों ने मामले की आपराधिक जांच शुरू कर दी।   

Trending Videos


बता दें कि ये पूरी घटना 25 सितंबर की है। जब श्लेस्विग-होलश्टाइन राज्य की राजधानी कियल में एक पावर प्लांट, एक यूनिवर्सिटी अस्पताल और एक जहाज निर्माण कंपनी (शिपयार्ड) के ऊपर अज्ञात ड्रोन मंडराते देखे गए। मामले में राज्य की गृह मंत्री सबीने सूटरलिन-वाक ने बताया कि इन उड़ने वाली वस्तुओं के आकार और प्रकार अलग-अलग थे। वहीं मुख्य लोक अभियोजक स्टेफनी ग्रोप ने पुष्टि की है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Pakistan Army: फिर बेनकाब हुई पाकिस्तानी फौज, PoJK के प्रदर्शनकारियों पर बेरहमी से बरसाईं गोलियां, छह की मौत

कई इलाकों में देखे गए ड्रोन
रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन केवल कियल तक ही सीमित नहीं थे। एक सैन्य बेस के ऊपर और हाइड ऑयल रिफाइनरी जैसे अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी ड्रोन देखे गए। पड़ोसी राज्य मे क्लेनबर्ग-वेस्टर्न पोमेरेनिया में स्थित सानिट्ज़ के सैन्य अड्डे पर भी ऐसे ड्रोन देखे गए हैं।


नाटों देशों के अलर्ट के बीच हुई ये घटना
गौरतलब है कि यह घटनाएं ऐसे समय सामने आई हैं जब नाटो देशों में ड्रोन गतिविधियों को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी है। हाल ही में पोलैंड ने अपनी हवाई सीमा में दाखिल हुए रूसी ड्रोन को मार गिराया था, और एस्टोनिया की हवाई सीमा का भी एक रूसी फाइटर जेट ने उल्लंघन किया था। मामले में राज्य सरकार ने बताया कि ड्रोन से बचाव के लिए सुरक्षा इंतज़ामों को मजबूत किया जा रहा है और अन्य उत्तरी राज्यों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- US: पहले मंगवाई माफी और अब सुरक्षा का एलान, कतर को इस्राइली मिसाइल से बचाएंगे ट्रंप; आदेश पर किए हस्ताक्षर

हालांकि, जर्मनी के संघीय गृह मंत्री अलेक्जेंडर डोब्रिंड्ट ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर विदेशी ड्रोन अपने आप में खतरा नहीं होता। कई बार यह सिर्फ उकसावे के लिए भी हो सकता है। हमें हर स्थिति में उचित प्रतिक्रिया देनी चाहिए। फिलहाल जांच एजेंसियां और सुरक्षा बल इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। संघीय पुलिस ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है और कहा कि मामला अब लोक अभियोजकों के पास है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed