{"_id":"689ce472c0b88eceaf05e1ba","slug":"germany-allies-to-send-major-military-aid-package-to-ukraine-using-new-nato-supply-line-2025-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russia-Ukraine Conflict: जर्मनी यूक्रेन को देगा 500 मिलियन डॉलर की मदद, नाटो के नए सप्लाई रूट से होगी डिलीवरी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Russia-Ukraine Conflict: जर्मनी यूक्रेन को देगा 500 मिलियन डॉलर की मदद, नाटो के नए सप्लाई रूट से होगी डिलीवरी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बर्लिन
Published by: शुभम कुमार
Updated Thu, 14 Aug 2025 12:46 AM IST
सार
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जर्मनी ने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद देने की घोषणा की है। यह सहायता नाटो के नए सप्लाई रूट से पहुंचाई जाएगी और इसमें एयर डिफेंस सिस्टम पर खास ध्यान होगा। जर्मनी के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह कदम रूस के घातक हवाई हमलों से यूक्रेनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।
विज्ञापन
रूस और यूक्रेन के बीच जंग की तस्वीरें
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष में दिन-प्रतिदिन स्थिति और भयावह होती जा रही है। इसी बीच जर्मनी ने बुधवार को घोषणा की कि वह यूक्रेन को 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक की सैन्य सहायता देगा। यह मदद नाटो के नए सप्लाई रूट के जरिए पहुंचाई जाएगी और इसमें जर्मनी पश्चिमी देशों के एक समूह के साथ मिलकर काम करेगा।
Trending Videos
जर्मनी के रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
इस घोषणा के बारे में जर्मनी के विदेश और रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह मदद खासतौर पर एयर डिफेंस सिस्टम पर केंद्रित होगी, जो रूस के लगातार हवाई हमलों से यूक्रेन की रक्षा के लिए जरूरी है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, रूस के हमलों में अब तक 12,000 से ज्यादा यूक्रेनी नागरिकों की जान जा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- Gaza Crisis: इस्राइली हमले में बीते 24 घंटे में 123 और मौतें, हमास के कब्जे में बंधकों के यौन उत्पीड़न की खबर
ऐसे में इस महीने दो बार बड़े सैन्य उपकरण भेजे जाएंगे, जिनमें से ज्यादातर अमेरिका से खरीदे गए हैं। नॉर्डिक देशों की मदद सितंबर में पहुंचने की संभावना है। हालांकि जर्मनी ने उन देशों के नाम नहीं बताए जिनके साथ वह यह सहायता भेज रहा है।
बता दें कि अब तक जर्मनी ने फरवरी 2022 से रूस के हमले के बाद से यूक्रेन को लगभग 40 अरब यूरो (47 अरब डॉलर) की सैन्य सहायता दी या देने का वादा किया है। सभी हथियार और उपकरण यूक्रेन की युद्ध में जरूरतों के आधार पर दिए जाएंगे, जिसे नाटो के सदस्य देश ढूंढ कर भिजवाते हैं।
ये भी पढ़ें:- दक्षिण चीन सागर में बढ़ा तनाव: बीजिंग का दावा- अमेरिकी विध्वंसक जहाज खदेड़ा, US ने कहा- दो युद्धपोत तैनात किए
इन देशों ने भी किया वादा
वहीं इससे पहले नीदरलैंड ने 500 मिलियन यूरो (करीब 51 अरब रुपये) की वायु रक्षा प्रणाली, गोला-बारूद और अन्य सैन्य उपकरण देने का वादा किया था। स्वीडन, डेनमार्क और नॉर्वे ने भी मिलकर 500 मिलियन डॉलर के हथियार, एयर डिफेंस और स्पेयर पार्ट्स देने की योजना बनाई है।