{"_id":"697054fe83d4763e27078353","slug":"greenland-row-danish-mp-anders-vistisen-rage-over-us-aggression-on-greenland-says-donald-trump-go-to-hell-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Greenland Row: 'डोनाल्ड ट्रंप... भाड़ में जाओ', ग्रीनलैंड पर अमेरिकी आक्रामकता पर भड़के डेनमार्क के सांसद","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Greenland Row: 'डोनाल्ड ट्रंप... भाड़ में जाओ', ग्रीनलैंड पर अमेरिकी आक्रामकता पर भड़के डेनमार्क के सांसद
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कोपेनहेगन
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:54 AM IST
विज्ञापन
सार
राष्ट्रपति ट्रंप ने खनिज संपदा से भरपूर ग्रीनलैंड को रूस और चीन के खिलाफ अमेरिका और नाटो की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया है। हाल ही में उन्होंने डेनमार्क का समर्थन करने वाले आठ यूरोपीय देशों पर 25 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने की धमकी देकर दबाव बढ़ा दिया है। इसके चलते यूरोप ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है।
डेनमार्क के सांसद एंडर्स विस्टिसन
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ग्रीनलैंड को लेकर आक्रामकता लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच डेनमार्क के एक सांसद का बयान सुर्खियों में आ गया है। अपने बयान में सांसद ने डोनाल्ड ट्रंप को ग्रीनलैंड से दूर रहने की सलाह दी है। यूरोपीय संसद के सदस्य एंडर्स विस्टिसन ने ट्रंप को सीधे संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीनलैंड बिकने वाला नहीं है, इसलिए भाड़ में जाओ।
डेनमार्क के सांसद एंडर्स विस्टिसन ने यूरोपीय संघ की विधायिका में एक बहस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए नाराजगी जाहिर की। वीडियो में देखा जा सकता है कि 38 वर्षीय विस्टिसन, ट्रंप की ओर से आर्कटिक क्षेत्र को हासिल करने की कोशिशों के बीच ग्रीनलैंड में अमेरिकी हितों पर केंद्रित एक सत्र को संबोधित कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: Trump Davos Plane Glitch: US से दावोस जा रहे ट्रंप के विमान में तकनीकी खराबी, बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा
डेनमार्क के सांसद ने क्या कहा?
सांसद एंडर्स विस्टिसन ने कहा, 'प्रिय राष्ट्रपति ट्रंप, कृपया ध्यान से सुनें। ग्रीनलैंड 800 वर्षों से डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा रहा है। यह एक एकीकृत देश है। यह बिक्री के लिए नहीं है।' इसके बाद विस्टिसन ने कहा, 'मैं इसे उन शब्दों में कहता हूं जिन्हें आप शायद समझ सकें: राष्ट्रपति महोदय, भाड़ में जाइए।'
इसके बाद उन्होंने डेनिश भाषा में अपना भाषण जारी रखा, लेकिन जल्द ही संसद के उपाध्यक्ष निकोले स्टेफानुटा ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने सांसद की भाषा के लिए उन्हें फटकार लगाई और नतीजे भुगतने की चेतावनी भी दी।
ये भी पढ़ें: Carney: अमेरिकी वर्चस्व खत्म हो रहा, टैरिफ को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा, कनाडा के पीएम का बड़ा बयान
लगी कड़ी फटकार
स्टेफानुटा ने उनसे कहा, 'साथी सांसद मुझे खेद है, यह हमारे नियमों के खिलाफ है।' उन्होंने आगे कहा, 'इस कमरे में अपशब्दों और अनुचित भाषा के इस्तेमाल को लेकर हमारे स्पष्ट नियम हैं। मुझे आपको बीच में टोकने के लिए खेद है। यह अस्वीकार्य है, भले ही इस विषय पर आपकी राजनीतिक भावनाएं कितनी भी प्रबल क्यों न हों।' गौरतलब है कि फटकार पड़ने के बाद डेनिश सांसद विस्टिसन ने अपने भाषण का मुद्दा ट्रंप से हटा दिया।
संबंधित वीडियो
Trending Videos
डेनमार्क के सांसद एंडर्स विस्टिसन ने यूरोपीय संघ की विधायिका में एक बहस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए नाराजगी जाहिर की। वीडियो में देखा जा सकता है कि 38 वर्षीय विस्टिसन, ट्रंप की ओर से आर्कटिक क्षेत्र को हासिल करने की कोशिशों के बीच ग्रीनलैंड में अमेरिकी हितों पर केंद्रित एक सत्र को संबोधित कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Trump Davos Plane Glitch: US से दावोस जा रहे ट्रंप के विमान में तकनीकी खराबी, बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा
डेनमार्क के सांसद ने क्या कहा?
सांसद एंडर्स विस्टिसन ने कहा, 'प्रिय राष्ट्रपति ट्रंप, कृपया ध्यान से सुनें। ग्रीनलैंड 800 वर्षों से डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा रहा है। यह एक एकीकृत देश है। यह बिक्री के लिए नहीं है।' इसके बाद विस्टिसन ने कहा, 'मैं इसे उन शब्दों में कहता हूं जिन्हें आप शायद समझ सकें: राष्ट्रपति महोदय, भाड़ में जाइए।'
इसके बाद उन्होंने डेनिश भाषा में अपना भाषण जारी रखा, लेकिन जल्द ही संसद के उपाध्यक्ष निकोले स्टेफानुटा ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने सांसद की भाषा के लिए उन्हें फटकार लगाई और नतीजे भुगतने की चेतावनी भी दी।
ये भी पढ़ें: Carney: अमेरिकी वर्चस्व खत्म हो रहा, टैरिफ को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा, कनाडा के पीएम का बड़ा बयान
लगी कड़ी फटकार
स्टेफानुटा ने उनसे कहा, 'साथी सांसद मुझे खेद है, यह हमारे नियमों के खिलाफ है।' उन्होंने आगे कहा, 'इस कमरे में अपशब्दों और अनुचित भाषा के इस्तेमाल को लेकर हमारे स्पष्ट नियम हैं। मुझे आपको बीच में टोकने के लिए खेद है। यह अस्वीकार्य है, भले ही इस विषय पर आपकी राजनीतिक भावनाएं कितनी भी प्रबल क्यों न हों।' गौरतलब है कि फटकार पड़ने के बाद डेनिश सांसद विस्टिसन ने अपने भाषण का मुद्दा ट्रंप से हटा दिया।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन