सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Vice President JD Vance wife Usha Vance say they are expecting their fourth child late July

JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर जल्द गूंजेगी किलकारी! पत्नी उषा देंगी चौथे बच्चे को जन्म

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Wed, 21 Jan 2026 08:28 AM IST
विज्ञापन
सार

रिपब्लिकन उपराष्ट्रपति के बढ़ते परिवार की खबर ऐसे समय में आई है जब उन्होंने वर्षों से अमेरिकियों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए जोरदार वकालत की है। वेंस ने 2021 में ओहियो से अमेरिकी सीनेट के लिए चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करते हुए घटती जन्म दर पर बार-बार चिंता व्यक्त की थी। 2025 में 'मार्च फॉर लाइफ' के एक भाषण में कहा था, 'मैं अमेरिका में और अधिक बच्चे चाहता हूं।'

US Vice President JD Vance wife Usha Vance say they are expecting their fourth child late July
अमेरिकी अपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर गूंजेगी किलकारी। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के परिवार को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, जेडी वेंस और अमेरिका की सेकंड महिला उषा वेंस अपने चौथे बच्चे के जन्म की उम्मीद कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि बच्चे का जन्म जुलाई के आखिर तक हो सकता है।
Trending Videos


दंपति ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा, 'हमें यह खुशखबरी साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि उषा हमारे चौथे बच्चे (एक बेटे) की मां बनने वाली हैं। उषा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और हम सभी जुलाई के आखिर में उसका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


खुशखबरी पर क्या बोला व्हाइट हाउस?
बयान में कहा गया है, 'इस रोमांचक और व्यस्त समय के दौरान हम विशेष रूप से उन सैन्य डॉक्टरों के आभारी हैं जो हमारे परिवार की बेहतरीन देखभाल करते हैं। उन कर्मचारियों के भी आभारी हैं जो यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ करते हैं कि हम अपने बच्चों के साथ एक शानदार जीवन का आनंद लेते हुए देश की सेवा कर सकें।'

ये भी पढ़ें: Trump v Macron: क्या US-फ्रांस के बीच तनाव? समकक्ष मैक्रों पर भड़के ट्रंप बोले- लंबे समय तक राष्ट्रपति नहीं...

व्हाइट हाउस ने वेंस परिवार को बधाई देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'इतिहास का सबसे परिवार-समर्थक प्रशासन! बधाई हो!' गौरतलब है कि 40 वर्षीय उषा और 41 वर्षीय वेंस, जो येल लॉ स्कूल में पढ़ते समय मिले थे, उनके तीन बच्चे हैं। इनमें 8 वर्षीय इवान, 5 वर्षीय विवेक और 4 वर्षीय मिराबेल शामिल हैं।

बीते साल भारत दौरे पर आए थे दंपति, पीएम मोदी से की थी मुलाकात 
वेंस ने पिछले साल अप्रैल में भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा की थी और उनके साथ उषा और उनके तीन बच्चे भी थे। वेंस दंपति 21 से 24 अप्रैल तक भारत में थे और जयपुर और आगरा जाने से पहले उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें: Russian Oil: क्या भारत पर नहीं लगेगा 500% टैरिफ? रूसी तेल खरीद को लेकर अमेरिकी वित्त मंत्री का बड़ा एलान

कौन हैं उषा वेंस?
  • उषा पेशे से एक वकील हैं। उन्होंने अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जॉन जी रॉबर्ट्स और तत्कालीन कोलंबिया सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स के न्यायाधीश ब्रेट कवानॉघ के लिए क्लर्क के रूप में भी काम किया है।
  • उनके पास येल विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री भी है, जहां वे गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलर थीं।
  • 1970 के दशक में उनके माता-पिता कृष चिलुकुरी और लक्ष्मी चिलुकुरी भारत से अमेरिका चले गए थे।
  • विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार कृष चिलुकुरी सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कॉलेज, एयरोस्पेस विभाग में लेक्चरर हैं।
  • लक्ष्मी चिलुकुरी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो में आणविक जीवविज्ञान विभाग में अध्यापन प्रोफेसर हैं।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed