सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Hamas leader Ismail Haniyeh's funeral held in Doha; Iran vows retaliation

Qatar: दोहा में हमास नेता इस्माइल हानिया का हुआ अंतिम संस्कार, गुस्साए ईरान ने इस्राइल से बदला लेने की कसम खाई

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 02 Aug 2024 11:07 PM IST
सार

Qatar: ईरान में मारे गए हमास नेता इस्माइल हानिया के अंतिम संस्कार के लिए शुक्रवार को कतर की एक मस्जिद में सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए। जानकारी के मुताबिक इस्माइल हानिया को दोहा के उत्तर में लुसैल शहर के एक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।

विज्ञापन
Hamas leader Ismail Haniyeh's funeral held in Doha; Iran vows retaliation
दोहा में हमास नेता इस्माइल हानिया का हुआ अंतिम संस्कार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कतर के दोहा में हमास नेता इस्माइल हानिया का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान शोक मनाने वाले लोग खाड़ी अमीरात की सबसे बड़ी इमाम मुहम्मद बिन अब्दुल वहाब मस्जिद के अंदर अंतिम संस्कार की नमाज अदा करने के लिए कतार में खड़े थे, जबकि कई लोगों ने 44 डिग्री सेल्सियस के तापमान में बाहर चटाई पर नमाज पढ़ी।
Trending Videos


ईरान-हमास ने इस्राइल पर लगाया हत्या का आरोप
द टाइम्स ऑफ इस्राइल की रिपोर्ट के अनुसार, शोक मनाने वालों में खालिद मेशाल भी शामिल थे, जिसे नए हमास नेता के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। वहीं ईरान और हमास ने इस्माइल हानिया के हत्या का आरोप इस्राइल पर लगाया है। इस्राइल, जो गाजा पट्टी में हमास के साथ युद्ध कर रहा है, ने इस्माइल हानिया की हत्या की न तो पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


खामेनेई ने इस्राइल पर हमले का दिया आदेश- सूत्र
इधर इस्माइल हानिया के ताबूत को दोहा ले जाने से पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने गुरुवार को तेहरान में इस्माइल हानिया के लिए एक सार्वजनिक अंतिम संस्कार समारोह का नेतृत्व किया और इस्माइल हानिया की हत्या के लिए कड़ी सजा की धमकी दी। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार इससे पहले बुधवार को, अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान को तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के प्रतिशोध में सीधे इस्राइल पर हमला करने का आदेश दिया। अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में यह आदेश दिया।

ईरान के कई शीर्ष अधिकारी अंतिम संस्कार में हुए शामिल
ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद रजा अरेफ और तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान भी इस्माइल हानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले ईरानी अधिकारियों में शामिल थे। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के अनुसार इस्माइल हानिया की हत्या ने इस्राइल-हमास युद्ध के दौरान और अधिक क्षेत्रीय तनाव को जन्म दिया है, जिसने सीरिया, लेबनान, इराक और यमन में ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों को आकर्षित किया है। 

तुर्किये और पाकिस्तान ने भी एक दिन का शोक मनाया
इसके अलावा, तुर्किये और पाकिस्तान ने भी इस्माइल हानिया के सम्मान में शुक्रवार को एक दिन के शोक की घोषणा की। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बताया कि बुधवार को तड़के तेहरान में हुए हमले में इस्माइल हानिया और उनके अंगरक्षक की हत्या कर दी गई। इस्माइल हानिया एक दिन पहले ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए ईरान पहुंचे थे।

तेल अवीव में तुर्किए के शोक जताने पर भड़का इस्राइल
उधर हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद तेल अवीव में तुर्की दूतावास में तुर्की के झंडे को आधा झुकाए जाने के बाद, इस्राइल के विदेश मंत्री, इस्राइल कॉट्ज ने कहा है कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को इस्राइल में तुर्की के उप राजदूत को कड़ी फटकार लगाने के लिए बुलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस्राइल किसी भी कीमत पर इस्माइल हानिया जैसे हत्यारे के लिए शोक व्यक्त करने को बर्दाश्त नहीं करेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed