{"_id":"67f1f408e8e2f97ae00c72ab","slug":"he-is-lunatic-he-is-going-to-push-america-into-recession-slogans-raised-against-trump-in-hands-off-rally-2025-04-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: 'वह पागल है, अमेरिका को मंदी की ओर धकेलने जा रहा', हैंड्स ऑफ रैली में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ लगे नारे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: 'वह पागल है, अमेरिका को मंदी की ओर धकेलने जा रहा', हैंड्स ऑफ रैली में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ लगे नारे
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: बशु जैन
Updated Sun, 06 Apr 2025 08:55 AM IST
सार
डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के विरोध में लोग सड़क पर उतरे। देश में 150 से ज्यादा समूहों ने 1,200 से अधिक प्रदर्शन आयोजित किए। इस प्रदर्शन का नाम 'हैंड्स ऑफ' रखा गया था। रैली में प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप के खिलाफ नारे लगाए।
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कारोबारी एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज अरबपति एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं। शनिवार को देशभर के अलग-अलग हिस्सों में हैंड्स ऑफ रैलियां निकाली गईं। रैली में प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह पागल है और अमेरिका को मंदी की ओर धकेलने जा रहा है।
Trending Videos
डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के विरोध में लोग सड़क पर उतरे। लोगों ने सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से हटाने, टैरिफ, अर्थव्यवस्था, मानवाधिकार और अन्य मुद्दों को लेकर वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन, फ्लोरिडा, कोलारोडो और लॉस एंजिलिस ने रैली निकाली। मैनहट्टन में निकाली गई रैली में न्यूयॉर्क की चित्रकार शाइना केसनर ने कहा कि मैं बहुत गुस्से में हूं। कथित श्वेत दुष्कर्मियों का एक समूह हमारे देश को नियंत्रित कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: मौसमी कहर से मध्य अमेरिका में तबाही, टेक्सास से ओहायो तक बाढ़ से बिगड़े हालात, अब तक 16 लोगों की मौत
वॉशिंगटन के नेशनल मॉल पर निकाली गई रैली में बाइक टूर गाइड डायने कोलिफ्रैथ ने कहा कि हमारे साथ 100 लोग हैं जो न्यू हैम्पशायर से बस और वैन से ट्रंप प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने आए हैं। हमें दुनियाभर में अपने सहयोगियों को खोना पड़ रहा है। यहां तबाही मची हुई है। वो हमारी सरकार को खत्म कर रहा है।
लॉस एंजिलिस में एक महिला ने झंडा लहराया। इस पर लिखा था कि मेरे गर्भाशय से बाहर निकल जाओ। महिला ने ट्रंप की गर्भपात विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। कोलोराडो के डेनवर में लोगों पे कहा कि अमेरिका के लिए कोई राजा नहीं। लंदन में निकाली रैली में अमेरिकी-ब्रिटिश नागरिकता वाली लिज चैंबरलिन ने कहा कि अमेरिका में जो कुछ हो रहा है, वह हर किसी की समस्या है। यह आर्थिक पागलपन है। वह हमें वैश्विक मंदी की ओर धकेलने जा रहा है। बर्लिन में सेवानिवृत्त सुसैन फेस्ट ने कहा कि ट्रंप ने सांविधानिक संकट पैदा कर दिया है। वह आदमी पागल है।
ये भी पढ़ें: सीनेट में रिकॉर्ड 25 घंटे भाषण के बाद पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे बुकर, ट्रंप की नीतियों को घेरा
देश में 150 से ज्यादा समूहों ने 1,200 से अधिक प्रदर्शन आयोजित किए। इस प्रदर्शन का नाम 'हैंड्स ऑफ' रखा गया था। इनमें नागरिक अधिकार संगठनों, श्रमिक संघों, एलजीबीटीक्यू+ समर्थकों, पूर्व सैनिकों और चुनाव कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। हैंड्स ऑफ मतलब होता है- 'हमारे अधिकारों से दूर रहो'। इस नारे का मकसद यह जताना है कि प्रदर्शनकारी नहीं चाहते कि उनके अधिकारों पर किसी का नियंत्रण हो। प्रदर्शनकारी डोमिनिक सैंटेला ने कहा कि हम फासीवाद को रोकने के लिए आए हैं।" हम एक नेता को उसके विरोधियों को जेल में डालने से रोक रहे हैं, उसे किसी भी तरह के लोगों, अप्रवासियों को जेल में डालने से रोक रहे हैं।
हम ऐसा तानाशाह नहीं चाहिए
वॉशिंगटन के नेशनल मॉल में हुई रैली में डेमोक्रेट नेता जेमी रस्किन ने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा तानाशाह नहीं चाहेगा जो अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दे, जो हर चीज की कीमत जानता हो और किसी चीज का महत्व नहीं जानता हो। कार्यकर्ता ग्रेलन हैगलर ने भी कहा कि उन्होंने एक सोये हुए दानव को जगा दिया है और उन्होंने अभी तक कुछ भी नहीं देखा है। हम बैठेंगे नहीं, हम चुप नहीं रहेंगे और हम चले नहीं जायेंगे।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन