सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Hindu love' before presidential election; Congratulations with condemnation of violence in Bangladesh

US Polls: मतदान से पहले ट्रंप का 'हिंदू प्रेम'; अमेरिका में वामपंथी कट्टरपंथ से बचाने का वादा; भारत पर भी बोले

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 01 Nov 2024 03:26 AM IST
सार

US: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका चुनाव से पहले हिंदू प्रेम जागता हुआ दिख रहा है। जहां उन्होंने दिवाली की शुभकामानाएं देते हुए बांग्लादेश में हिंदुओ पर हमले की पहली बार निंदा की। 

विज्ञापन
Hindu love' before presidential election; Congratulations with condemnation of violence in Bangladesh
डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव से पहले हिंदू प्रेम जागता हुआ दिख रहा है। जहां उन्होंने गुरुवार को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की निंदा की साथ ही भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया। बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में 5 नवंबर को होने वाले है। जिसको लेकर डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है। 
Trending Videos


इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को और मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे। हम आपकी स्वतंत्रता के लिए लड़ेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


बांग्लादेशी हिंदुओ पर हमलो की निंदा
ट्रंप ने कहा कि  बांग्लादेश पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है और आरोप लगाया कि उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके बॉस राष्ट्रपति जो बिडेन ने दुनिया भर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है।

उन्होंने कहा कि मैं हिंदुओं ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है, जो पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है।

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे से हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे। हम आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे।

पहली बार ट्रंप ने बांग्लादेश पर बात
उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं होता। कमला और जो ने दुनिया भर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि इजरायल से लेकर यूक्रेन और हमारी दक्षिणी सीमा तक वे विनाशकारी रहे हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के जरिए शांति वापस लाएंगे।

बता दें कि यह पहली बार है कि ट्रंप ने बांग्लादेश के मुद्दे पर बात की है। जुलाई-अगस्त में बांग्लादेश में सैकड़ों हिंदू मारे गए थे, जब छात्रों का आंदोलन बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों में बदल गया था, जिसके कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को 5 अगस्त को देश छोड़कर भागना पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed