{"_id":"671cf1774eab0c49c50ff77a","slug":"hindus-took-to-the-streets-in-bangladesh-sanatan-jagran-manch-raised-the-issue-of-security-of-minorities-2024-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh: बांग्लादेश में सड़क पर उतरे हिंदू, सनातन जागरण मंच ने उठाया अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bangladesh: बांग्लादेश में सड़क पर उतरे हिंदू, सनातन जागरण मंच ने उठाया अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: बशु जैन
Updated Sat, 26 Oct 2024 07:11 PM IST
सार
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारों की मांग को लेकर सनातन जागरण मंच ने चटगांव में विशाल रैली का आयोजन किया। आठ प्रमुख मांगों को लेकर हिंदू अल्पसंख्यकों ने आवाज बुलंद की।
विज्ञापन
बांग्लादेश में सनातन जागरण मंच की रैली में उमड़ा हिंदू अल्पसंख्यकों का सैलाब।
- फोटो : X/@taslimanasreen/वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश की सड़कों पर शनिवार को हिंदुओं का सैलाब नजर आया। अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारों की मांग को लेकर सनातन जागरण मंच ने चटगांव में एक विशाल रैली का आयोजन किया। आठ प्रमुख मांगों को लेकर हिंदू अल्पसंख्यकों ने आवाज बुलंद की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक बांग्लादेश की सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। इसे लेकर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी एक्स पर वीडियो पोस्ट करके प्रतिक्रिया दी।
हिंदू अल्पसंख्यकों ने उठाए यह मुद्दे
रैली के दौरान सनातन जागरण मंच ने आठ मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के विरुद्ध अपराध शामिल लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए न्यायाधिकरण का गठन किया जाए। पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए और उनका पुर्नवास कराया जाए। इसके साथ ही अल्पसंख्यक संरक्षण कानून को लागू किया जाए। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का गठन किया जाए। शैक्षिक संस्थानों और छात्रावास में अल्पसंख्यकों के प्रार्थना स्थल और पूजा कक्ष बनाए जाएं। हिंदू, बौद्ध और ईसाई वेलफेयर ट्रस्टों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम लागू किया जाए। इसके अलावा पाली और संस्कृत शिक्षा बोर्ड के आधुनिकीकरण और दुर्गा पूजा में पांच दिन की छुट्टी की मांग की गई।
बांग्लादेश में क्या हुआ?
नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया था, जो बाद में हिंसा में बदल गया। बढ़ती हिंसा को देखते हुए पांच अगस्त को हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और भारत चली गई थीं। हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को अंतरिम सरकार द्वारा प्रतिस्थापित किया गया और 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को इसका मुख्य सलाहकार नामित किया गया। हालांकि, अंतरिम सरकार बनने के बाद भी अल्पसंख्यकों के घरों और धर्मस्थलों को निशाना बनाया गया।
संबंधित वीडियो
Trending Videos
Sanatan Jagaran Mancha organised a massive rally in Chittagong , Bangladesh yesterday, calling for minority rights and security. pic.twitter.com/VpFY9DV7RI
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 26, 2024
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदू अल्पसंख्यकों ने उठाए यह मुद्दे
रैली के दौरान सनातन जागरण मंच ने आठ मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के विरुद्ध अपराध शामिल लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए न्यायाधिकरण का गठन किया जाए। पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए और उनका पुर्नवास कराया जाए। इसके साथ ही अल्पसंख्यक संरक्षण कानून को लागू किया जाए। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का गठन किया जाए। शैक्षिक संस्थानों और छात्रावास में अल्पसंख्यकों के प्रार्थना स्थल और पूजा कक्ष बनाए जाएं। हिंदू, बौद्ध और ईसाई वेलफेयर ट्रस्टों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम लागू किया जाए। इसके अलावा पाली और संस्कृत शिक्षा बोर्ड के आधुनिकीकरण और दुर्गा पूजा में पांच दिन की छुट्टी की मांग की गई।
बांग्लादेश में क्या हुआ?
नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया था, जो बाद में हिंसा में बदल गया। बढ़ती हिंसा को देखते हुए पांच अगस्त को हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और भारत चली गई थीं। हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को अंतरिम सरकार द्वारा प्रतिस्थापित किया गया और 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को इसका मुख्य सलाहकार नामित किया गया। हालांकि, अंतरिम सरकार बनने के बाद भी अल्पसंख्यकों के घरों और धर्मस्थलों को निशाना बनाया गया।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन