सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Hong Kong: China pushes full force against rallies, Said - Do not interfere in internal affairs

हांगकांग: रैलियों के विरुद्ध चीन ने झोंक दी पूरी ताकत, कहा- अंदरुनी मामलों में दखल न करें अन्य देश

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: Nilesh Kumar Updated Sun, 18 Aug 2019 06:09 AM IST
विज्ञापन
सार

  • हांगकांग में पिछले 10 हफ्ते से लगातार हो रहा प्रत्यर्पण बिल का विरोध
  • ट्रंप ने कहा था-लोकतंत्र समर्थकों पर हिंसक प्रतिक्रिया नहीं होनी चाहिए
  • अमेरिकी प्रतिक्रिया के बाद चीन ने कहा था- हम तमाशा नहीं देखेंगे

Hong Kong: China pushes full force against rallies, Said - Do not interfere in internal affairs
हांगकांग में विरोध प्रदर्शन(फाइल फोटो) - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हांगकांग में सप्ताह के अंत में प्रदर्शनकारियों की कई रैलियों को देखते हुए चीन ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चीन ने यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए देश के अर्धसैनिक व सशस्त्र पुलिस बल को लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हांगकांग के शेन्जेन में एक खेल परिसर के भीतर तैनात कर दिया है। बल ने भीड़ नियंत्रण रणनीति बनाई और अभ्यास किया।

loader
Trending Videos


स्टेडियम के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि स्पष्ट नहीं है कि अर्धसैनिक पुलिस अपनी ताकत का इस्तेमाल कैसे करेंगे। चीनी सरकारी मीडिया ने केवल इतना कहा कि शेन्जेन अभ्यास की योजना पहले बनाई गई थी और यह हांगकांग में फैली अशांति से संबंधित नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हालांकि पुलिस बल, बीजिंग में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में ‘आतंकवाद के पनपने’ के तुरंत बाद यहां आए थे। पुलिस को कुछ दूरी पर ढाल, डंडे और अन्य दंगा-नियंत्रण उपकरणों का उपयोग करते हुए अभ्यास करते देखा जा सकता है। 

सरकार के प्रवक्ता स्टीफन सीबेरट ने ब्रिटेन और अमेरिका को एक बार फिर चेताया है कि हांगकांग की गतिविधियां उसका आंतरिक मामला है और इसमें विदेशी ताकतों को दखल नहीं देना चाहिए। इससे पहले शुक्रवार को ट्रंप के हांगकांग मामले पर चिंता जताने संबंधी बयान पर चीन ने परोक्ष धमकी देते हुए कहा था कि हम बैठकर तमाशा नहीं देखेंगे। 

शिक्षकों ने किया प्रदर्शन का एलान

हांगकांग के एक हजार से अधिक स्कूल शिक्षकों ने शनिवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनों का एलान किया है जो एक सप्ताह तक चलेंगे।  हालांकि कुछ प्रदर्शनकारियों को डर था कि पुलिस उनके खिलाफ सड़कों पर कठिन रणनीति अपना सकती हैं। शिक्षकों ने गत सप्ताह भी पुलिस के प्रति आक्रोश दिखाया था।

एक स्थानीय माध्यमिक विद्यालय में संगीत शिक्षिका यू ने कहा कि वह छात्रों के विरोध का समर्थन करती है। हालांकि वह फिर भी उनके द्वारा उठाए गए सभी कार्यों से सहमत नहीं थी। उन्होंने कहा कि मैं उनके साहस की सराहना करती हूं और हांगकांग के बारे में परवाह करती हूं।

हिंसक प्रदर्शनकारियों ने कार्यालयों को बनाया निशाना

मंगलवार को, प्रदर्शनकारियों ने यात्रियों को शहर के हवाई अड्डे पर विमान में चढ़ने से रोका और बाद में दो लोगों पर चीनी जासूस होने का आरोप लगाते हुए उन पर हमला किया। कुछ हिंसक प्रदर्शनकारियों ने स्टैच्यूली प्रो-बीजिंग फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन्स के स्थानीय कार्यालयों को निशाना बनाते हुए उस पर अंडे और बजरी फेंकें। 

25 वर्षीय मार्स नामक एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि ‘सरकार ने अभी तक एक भी मांग का जवाब नहीं दिया है और लोगों की आवाज को दबाने के लिए पुलिस से डराने का प्रयास कर रही है।’ उन्होंने कहा कि ‘अगर हम बाहर नहीं आए तो हमारा भविष्य, हमारी अगली पीढ़ी और भी अधिक दमन का सामना करेगी।’

10 हफ्तों के प्रदर्शनों ने अंतरराष्ट्रीय वित्त केंद्र को संकट में डाल दिया है। कम्युनिस्ट शासित चीन ने तेजी से कठोर रवैया अपनाते हुए अधिक हिंसक प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों को ‘आतंकवादी जैसा’ करार दिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed