सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   how you deal dirty comments in politics foreign minister s jaishankar reply in south korea won hearts viral

S Jaishankar: 'राजनीति में भद्दी टिप्पणियों को कैसे नजरअंदाज करते हैं?' विदेश मंत्री का जवाब दिल जीत लेगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सियोल Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 06 Mar 2024 11:17 AM IST
सार

भारतीय मूल की महिला ने विदेश मंत्री से पूछा कि, 'आपने कभी देश के भीतर या देश के बाहर किसी इंटरव्यू में विरोधियों के खिलाफ बुरे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। ऐसे में आपने खुद को कैसे बचाकर रखा हुआ है?'

विज्ञापन
how you deal dirty comments in politics foreign minister s jaishankar reply in south korea won hearts viral
S Jaishankar - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अक्सर अपने सधे हुए बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। फिलहाल वे दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने दक्षिण कोरिया में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान एक महिला ने जयशंकर से एक सवाल किया, जिस पर विदेश मंत्री का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
Trending Videos


'भद्दी टिप्पणियों को कैसे करते हैं डील'
कार्यक्रम के दौरान एक भारतीय मूल की महिला ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल किया कि 'आप अब राजनीति में हैं और फिलहाल भारत में चुनाव का माहौल है। सभी राजनीतिक पार्टियां अक्सर विरोधियों पर भद्दी टिप्पणियां करते हैं, लेकिन आपने कभी देश के भीतर या देश के बाहर किसी इंटरव्यू में विरोधियों के खिलाफ बुरे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। ऐसे में आपने खुद को कैसे बचाकर रखा हुआ है?'
विज्ञापन
विज्ञापन


इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि 'आप राजनीति में हैं और चार-पांच साल के बाद भी कैसे तमीज से बात कर रहे हैं, यही आपका सवाल है न।' विदेश मंत्री के इतना कहते ही कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि 'आप दूसरों के साथ जैसा व्यवहार करते हैं, लोग भी आपसे वैसा ही व्यवहार करते हैं। जब मैं कूटनीति के फील्ड में था तो जो लोग आज राजनीति में हैं, उनमें से कई मेरे दोस्त रहे या कई विदेश यात्रा के दौरान मेरे मेहमान रहे। अब आप राजनीति में आ गए तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो रिश्ते टूट गए। लोगों के साथ अच्छे से व्यवहार करना अच्छी बात है। राजनीति मेरे लिए नई है और मेरी उम्र में लोगों को नई चीजें करने का कम ही मौका मिलता है, लेकिन मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे ये मौका मिला।'

भारतीय डायस्पोरा की तारीफ की
विदेश मंत्री तीन दिनों के एशिया के दौरे पर हैं। इसी क्रम में विदेश मंत्री भारत और दक्षिण कोरिया के बीच 10वीं संयुक्त आयोग की बैठक में शामिल होने दक्षिण कोरिया पहुंचे। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने देश की प्रगति में विदेश में रहने वाले भारतीय समुदाय के योगदान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश से बाहर रहना आसान नहीं होता और जो विदेश में रहते हैं, उनके दिनल और दिमाक का एक बड़ा हिस्सा हमेशा भारत में रहता है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed