India-Nepal Ties: नेपाली संगठनों को भारत का उपहार, 35 एंबुलेंस और 66 स्कूल बसें; मजबूत होंगे द्विपक्षीय संबंध
भारतीय राजदूत श्रीवास्तव ने कहा, यह भेंट भारत की एक दीर्घकालिक पहल का हिस्सा है और दोनों देशों के बीच गहरी साझेदारी को रेखांकित करती है। इसका उद्देश्य विकास को बढ़ावा देना और आवश्यक सेवाओं तक बेहतर पहुंच के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।
विस्तार
भारत ने रविवार को नेपाल के विभिन्न संगठनों को 35 एंबुलेंस व 66 स्कूल बसें भेंट कीं। नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल सरकार के वित्त मंत्री बर्षमान पुन की मौजूदगी में अधिकारियों को एंबुलेंस व स्कूल बसों की चाभियां अधिकारियों को सौंपीं। कुल 101 वाहनों में से दो एंबुलेंस भूकंप प्रभावित जजारकोट व पश्चिम रुकुम जिलों को सौंपी गईं।
#India-#Nepal: Partners in Development@IndiainNepal gifted 35 ambulances & 66 school buses to various organizations working in health & education, across several districts of Nepal, including earthquake-affected Jajarkot & West Rukum today. (1/4)#IndiaNepalFriendship pic.twitter.com/FjftnyKsVC
— IndiaInNepal (@IndiaInNepal) April 14, 2024
द्विपक्षीय संबंध होेगे मजबूत
भारतीय राजदूत श्रीवास्तव ने कहा, यह भेंट भारत की एक दीर्घकालिक पहल का हिस्सा है और दोनों देशों के बीच गहरी साझेदारी को रेखांकित करती है। इसका उद्देश्य विकास को बढ़ावा देना और आवश्यक सेवाओं तक बेहतर पहुंच के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।
India has gifted 1,009 ambulances and 300 school buses across Nepal over last three decades, including those gifted today. It is part of GoI’s continued support for strengthening health & education facilities in Nepal. (4/4)
Press Release 👉 https://t.co/XOfXYW2BRO
🇮🇳🤝🇳🇵 pic.twitter.com/ibF9HlZ8J2— IndiaInNepal (@IndiaInNepal) April 14, 2024
नेपाल के वित्त मंत्री पुन ने भारत सरकार के सहयोग से नेपाल में चलाई जा रहीं विकास परियोजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के लोगों के बीच के संबंध तथा द्विपक्षीय रिश्ते और मजबूत होंगे।