सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   India objects Khalistan referendum Canada Dinesh Patnaik says is not just protest, it sends a wrong message

Canada: खालिस्तान जनमत-संग्रह पर भारत का सख्त प्रहार, उच्चायुक्त बोले- कनाडा समझे इसका कैसा असर होगा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 25 Nov 2025 01:54 PM IST
सार

कनाडा में भारत के शीर्ष राजनयिक दिनेश पटनायक ने ओटावा में हुए खालिस्तान जनमत-संग्रह को 'नाटक जैसा कार्यक्रम' बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध ठीक है, लेकिन ऐसे कदम भारत में कनाडा की दखलअंदाजी की तरह देखे जाते हैं। 

विज्ञापन
India objects Khalistan referendum Canada Dinesh Patnaik says is not just protest, it sends a wrong message
कनाडा में भारतीय हाई कमिश्नर दिनेश पटनायक - फोटो : एक्स@DineshKPatnaik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा में हुए खालिस्तान जनमत-संग्रह को लेकर भारत ने सख्त रवैया अपनाया है। कनाडा में भारत के शीर्ष राजनयिक दिनेश पटनायक ने ओटावा में हुए इस जनमत संग्रह पर आपत्ति जताते हुए कहा कि शांतिपूर्ण विरोध ठीक है, लेकिन कनाडा को यह समझना चाहिए कि उसके ऐसे कदम का भारत पर कैसा असर पड़ेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत में ऐसे कदमों को कनाडा की दखलअंदाजी की तरह देखा जाता है। एक न्यूज चैलन से बातचीत के दौरान पटनायक ने रविवार को हुए इस जनमत-संग्रह को 'नाटक जैसा कार्यक्रम' बताया। उन्होंने कहा कि भारत को लोगों के राजनीतिक मांग उठाने पर कोई आपत्ति नहीं है।

Trending Videos

पटनायक ने उदाहरण देते हुए बताया कि भारत में खुद कुछ राजनीतिक दल खालिस्तान की मांग उठाते हैं और उनके सांसद संसद में बैठे हैं, जिनमें से एक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या में दोषी ठहराए गए व्यक्ति का बेटा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कनाडा असली जनमत-संग्रह की प्रक्रिया जानता है, इसलिए उसे पता है कि यह कार्यक्रम वास्तविक नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Burqa: ऑस्ट्रेलियाई संसद में बुर्का पहनकर पहुंची महिला सांसद, सदन में आने पर पाबंदी, हुई ये कार्रवाई

इस कार्यक्रम का असर केवल कनाडा तक नहीं- पटनायक
पटनायक ने आगे कहा कि अगर आप करना चाहते हैं, तो करें, लेकिन समझें कि इसका असर केवल कनाडा तक सीमित नहीं रहता, भारत में भी चिंता बढ़ती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत में लोग इसे कनाडा की ओर से दखल मानते हैं, जैसे कनाडाई लोग भारत की किसी राजनीतिक गतिविधि को दखल मान सकते हैं। इसलिए ओटावा को इस राजनीतिक प्रभाव पर ध्यान देना चाहिए।

कार्यक्रम में लगाई हिंसक तस्वीरों पर पटनायक की नाराजगी
इस दौरान पटनायक ने कार्यक्रम में लगाए गए हिंसक तस्वीरों पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की तस्वीरें और एक पूर्व पंजाब मुख्यमंत्री को मारने वाले आत्मघाती हमलावरों को महिमामंडित करने वाले पोस्टर लगाए गए जो बहुत आपत्तिजनक है और भारत में लोगों को गहरा दुख पहुंचाता है।

पटनायक ने कनाडा को समझाने के लिए उदाहरण देते हुए कहा सोचिए अगर कोई दूसरा देश क्यूबेक के मुद्दे पर ऐसा कार्यक्रम करे, तो आपको कैसा लगेगा? उन्होंने साफ किया कि उनका मकसद किसी को नाराज करना नहीं है, बल्कि इस मुद्दे की संवेदनशीलता समझाना है।

क्या है क्यूबेक, समझिए
बता दें कि क्यूबेक ने 1980 और 1995 में कनाडा से अलग होने पर जनमत-संग्रह करवाए थे, जिन्हें जनता ने खारिज कर दिया। पटनायक ने कहा कि इससे समझ आता है कि ऐसे मुद्दे कितने संवेदनशील होते हैं।

ये भी पढ़ें:- Conflict: यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप के शांति प्रस्ताव को रूस का ठेंगा, कीव पर बोला हमला, कई रिहायशी इमारतें तबाह

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed