सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   India raised the issue of disaster management system in the UNGA, emphasized on cooperation with global south

UNGA: संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भारत ने रखा आपदा प्रबंधन प्रणाली का मुद्दा, वैश्विक दक्षिण के सहयोग पर जोर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: बशु जैन Updated Mon, 22 Sep 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन
India raised the issue of disaster management system in the UNGA, emphasized on cooperation with global south
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज। - फोटो : ANI
विज्ञापन
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में आपदा प्रबंधन प्रणाली का मुद्दा उठाया। भारतीय राजदूत ने आपदा प्रबंधन के लिए वैश्विक दक्षिण के सहयोग पर जोर दिया।  संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर को शुरू हो चुका है। भारत के सचिव (पश्चिम) राजदूत सिबी जॉर्ज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की 80वीं वर्षगांठ के उच्च-स्तरीय खंड में भाग लिया। 
Trending Videos


विदेश मंत्रालय ने बताया कि राजदूत ने पूर्व चेतावनी और अत्यधिक गर्मी पर उच्च-स्तरीय समाधान संवाद में भारत की राष्ट्रीय ताप कार्य योजनाओं, अलर्ट के लिए डिजिटल उपकरणों के उपयोग और अत्यधिक गर्मी से निपटने के लिए कम लागत वाले कूलिंग उपायों पर प्रकाश डाला। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि पूर्व चेतावनी प्रणाली, जोखिम न्यूनीकरण और प्रभावी आपदा प्रबंधन पर काम करके बढ़ते वैश्विक तापमान के कारण होने वाली पर्यावरणीय आपदाओं से निपटने में वैश्विक दक्षिण का समर्थन करने के लिए भागीदारों के साथ काम करने के लिए भारत हमेशा तत्पर है।

जयशंकर ले रहे भाग
विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की 80वीं उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने पहुंच गए हैं।  27 सितंबर को वे संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से भारत की तरफ से भी भाषण देंगे।

हर साल सितंबर में शुरू होता है उच्च-स्तरीय सत्र
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में वर्ष का सबसे व्यस्त राजनयिक सत्र माना जाने वाला यह उच्च-स्तरीय सत्र हर साल सितंबर में शुरू होता है। इस वर्ष यह सत्र इस्राइल-हमास युद्ध और यूक्रेन संघर्ष के बीच आयोजित हो रहा है। 80वें सत्र का विषय है 'एक साथ बेहतर: शांति, विकास और मानवाधिकारों के लिए 80 वर्ष और उससे भी अधिक'।

शुरू हुआ सत्र
  • यह सत्र सोमवार को 'संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में' एक बैठक के साथ शुरू हुआ है। महिलाओं पर चौथे विश्व सम्मेलन की 30वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र महासभा एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित करेगी। संयुक्त राष्ट्र की ओर से बताया गया कि यह बैठक बीजिंग में 1995 के ऐतिहासिक सम्मेलन के बाद से हुई प्रगति पर विचार करेगी। दुनिया भर में लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने में उपलब्धियों, सर्वोत्तम प्रथाओं, कमियों और मौजूदा चुनौतियों पर प्रकाश डालेगी।
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस 24 सितंबर को एक जलवायु शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे, जो विश्व नेताओं के लिए अपनी नई राष्ट्रीय जलवायु कार्य योजनाओं को पेश करने और नए स्वच्छ ऊर्जा युग के लाभों का लाभ उठाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed