सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   India rushes Bailey bridge, water units to Sri Lanka; shares digital disaster-response toolkit

Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका को बेली ब्रिज और जल-शोधन इकाइयां भेजीं; साझा किया डिजिटल आपदा-प्रतिक्रिया टूलकिट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो। Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 04 Dec 2025 01:07 PM IST
सार

Sri Lanka: भारत ने मानवीय मदद के प्रयासों के तहत चक्रवात से प्रभावित श्रीलंका को बैली पुल और 500 जल-शोधन इकाइयां भेजी हैं, ताकि अलग-थलग पड़े इलाकों को जोड़ा जा सके और पेयजल जैसी बुनियादी सेवाएं बहाल हों। चक्रवात दित्वाह से श्रीलंका में भारी तबाही हुई है, जिसमें अब तक 479 लोगों की मौत और 350 के लापता होने की पुष्टि हुई है। श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने ऑपरेशन 'सागर बंधु' के तहत सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

विज्ञापन
India rushes Bailey bridge, water units to Sri Lanka; shares digital disaster-response toolkit
मदद सामग्री पहुंचाती भारतीय वायुसेना - फोटो : एक्स/रणधीर जायसवाल, विदेश मंत्रालय प्रवक्ता
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने तूफान प्रभावित श्रीलंका को बैली पुल और सैकड़ों जल-शोधन इकाइयां भेजी हैं। यह कदम मानवीय सहायता के तहत अलग-थलग पड़े समुदायों को फिर से जोड़ने और जरूरी सेवाओं को बहाल करने के लिए उठाया गया है। द्वीप राष्ट्र में चक्रवात दित्वाह के कारण भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान हुआ। इससे कई जिले अलग-थलग पड़ गए हैं और देश की आपदा-प्रतिक्रिया क्षमता पर भारी दबाव पड़ा है। बुधवार शाम तक विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन में 479 लोग मारे गए और 350 लोग लापता हैं। यह स्थिति 16 नवंबर से चरम मौसम की वजह से बनी है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: 'मेरे जैसे बूढ़े लोगों को परेशानी हो रही', वायु प्रदूषण को लेकर सरकार पर भड़कीं सोनिया गांधी
विज्ञापन
विज्ञापन


भारतीय वायुसेना के एक विमान ने बुधवार को बैली पुल और 500 जल-शोधन इकाइयां पहुंचाई, ताकि तूफान प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। भारतीय उच्चायोग ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर कहा, ऑपरेशन सागर बंधु के तहत फासलों को पाटा जा रहा है  और उम्मीद की किरण जगी है। एक सी-17 विमान 500 जल शोधन इकाइयों के साथ बेली ब्रिज पर उतरा है, जिससे अलग-थलग पड़े समुदायों को फिर से जोड़ने और सुरक्षित पेयजल तक पहुंच सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उच्चायोग ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि दोनों देशों के बीच डिजिटल माध्यम से भी आपदा प्रबंधन सहयोग जारी है।

बुधवार को आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में आंध्र प्रदेश के रियल टाइम गवर्नेंस सचिव भास्कर कतामनेनी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के डिजिटल अर्थव्यवस्था सलाहकार हंस विजयसूरिया और गवटेक टीम के साथ डिजिटल माध्यम से 'टूलकिट' साझा की, जिसमें राज्य सरकार की आपदा तैयारी और प्रतिक्रिया के बेहतरीन अनुभव दिखाए गए।

ये भी पढ़ें: मद्रास हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता और 10 अन्य को दी कार्तिगई दीपम जलाने की अनुमति, CISF को सुरक्षा देने का आदेश

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने जताया पीएम मोदी का आभार
भारत ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका को मानवीय मदद दे रहा है, ताकि प्रभावित लोगों तक तुरंत राहत पहुंचाई जा सके। इसमें हवाई, समुद्री और जमीनी ऑपरेशन शामिल हैं। श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा, सागर-बंधु पहल के तहत भारत की त्वरित मदद हमारी साझेदारी और देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सद्भाव को दर्शाती है। अधिकारियों के मुताबिक, चक्रवात से श्रीलंका को करीब छह से सात अरब अमेरिकी डॉलर बीच आर्थिक नुकसान हुआ है, जो देश की कुल जीडीपी का 3-5 फीसदी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed