{"_id":"693142e4a4c774e4aa0340ba","slug":"indian-national-freed-by-houthis-after-nearly-5-month-detention-oman-helped-to-return-india-soon-news-updates-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Yemen: पांच महीनों तक हूती विद्रोहियों की कैद में रहा भारतीय रिहा, ओमान ने की छुड़ाने में मदद","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Yemen: पांच महीनों तक हूती विद्रोहियों की कैद में रहा भारतीय रिहा, ओमान ने की छुड़ाने में मदद
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सना
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:44 PM IST
विज्ञापन
भारतीय नागरिक रवींद्रन (बाएं) हूतियों की कैद से छूटने के बाद मस्कट पहुंचे।
- फोटो : X/IndiainYemen
विज्ञापन
युद्धग्रस्त यमन में हूती विद्रोहियों की हिरासत में लगभग पांच महीने तक रखे गए एक भारतीय नागरिक को रिहा कर दिया गया है। केरल के रहने वाले अनिल कुमार रवींद्रन कार्गो जहाज एमवी इटर्निटी सी के क्रू सदस्य थे और उन्हें 7 जुलाई से हिरासत में ले लिया गया था।
विदेश मंत्रालय ने रवींद्रन की रिहाई का स्वागत किया है। मंत्रालय ने बताया कि वह मंगलवार को मस्कट पहुंच चुके हैं और जल्द ही भारत लौटने वाले हैं। मंत्रालय के मुताबिक, उनकी सुरक्षित रिहाई और वापसी सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार लगातार अलग-अलग पक्षों के साथ समन्वय में लगी हुई थी। बयान में कहा गया कि भारत सरकार इस रिहाई को संभव बनाने में सहयोग के लिए ओमान की सल्तनत की आभारी है।
Trending Videos
विदेश मंत्रालय ने रवींद्रन की रिहाई का स्वागत किया है। मंत्रालय ने बताया कि वह मंगलवार को मस्कट पहुंच चुके हैं और जल्द ही भारत लौटने वाले हैं। मंत्रालय के मुताबिक, उनकी सुरक्षित रिहाई और वापसी सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार लगातार अलग-अलग पक्षों के साथ समन्वय में लगी हुई थी। बयान में कहा गया कि भारत सरकार इस रिहाई को संभव बनाने में सहयोग के लिए ओमान की सल्तनत की आभारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन