सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   India’s developmental model could be template for other countries: CEA Nageswaran News In Hindi

नागेश्वरन बोले: भारत का विकास मॉडल दक्षिण अफ्रीका के लिए आदर्श, भविष्य में नए व्यापारिक अवसरों की शुरुआत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 27 Feb 2025 05:41 AM IST
सार

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंथा नागेश्वरन ने कहा कि भारत सबसे बड़ी आबादी वाला लोकतांत्रिक देश है, जो खुद को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की कोशिश कर रहा है। इसलिए, भारत का अनुभव अन्य देशों के लिए आदर्श हो सकता है।

विज्ञापन
India’s developmental model could be template for other countries: CEA Nageswaran News In Hindi
मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अनंत नागेश्वरन ने मंगलवार को जोहान्सबर्ग में आयोजित एक सेमिनार में कहा कि भारत के विकास संबंधी अनुभव अन्य देशों के लिए आदर्श हो सकते हैं। यह सेमिनार भारतीय उच्चायोग, महावाणिज्य दूतावास और सीआईआई इंडिया बिजनेस फोरम द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका में निवेश करने वाली 150 से अधिक भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे।

Trending Videos

नागेश्वरन ने कहा कि भारत सबसे बड़ी आबादी वाला लोकतांत्रिक देश है, जो खुद को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की कोशिश कर रहा है। इसलिए, भारत का अनुभव अन्य देशों के लिए आदर्श हो सकता है। भारत अगले 25 वर्षों में तीन ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 13 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की दिशा में अग्रसर है।

विज्ञापन
विज्ञापन


दुनिया में साझेदारी की अहमियत ज्यादा
नागेश्वरन ने यह भी कहा कि आज की दुनिया में देशों के बीच साझेदारी की अहमियत पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि हमें अज्ञेयवादी और खुले विचारों वाले होने की जरूरत है, क्योंकि दुनिया अब उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है।

भारत के विकास के लिए प्रयास पर जोर
इसके साथ ही नागेश्वरन ने भारत के विकास के लिए सरकार के प्रयासों पर जोर दिया, जैसे बुनियादी ढांचे का निर्माण, शासन में सुधार, और शिक्षा व कौशल में निवेश। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।


दक्षिण अफ्रीका के गौटेंग ग्रोथ एंड डेवलपमेंट एजेंसी के साकी ज़मक्साका ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खनिज संसाधनों और फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों में साझेदारी के बड़े अवसर हैं। आईबीएफ के अध्यक्ष निहार पटनायक ने भारत में तेजी से बढ़ते स्टार्टअप और युवा अरबपतियों के बारे में बताया, जबकि उच्चायुक्त प्रभात कुमार ने कहा कि भारत अब दक्षिण अफ्रीका का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और जल्द ही वह दूसरे नंबर पर आ सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed