सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   India submits final DPR for cross-border rail project to NepaL

भारत-नेपाल के बीच बनेगी 18.5 किमी लंबी रेलवे लाइन, तेल पाइपलाइन का भी मोदी-ओली करेंगे उद्घाटन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला,काठमांडू Published by: संदीप भट्ट Updated Sat, 20 Jul 2019 02:56 AM IST
विज्ञापन
India submits final DPR for cross-border rail project to NepaL
विज्ञापन

भारत-नेपाल के बीच प्रस्तावित 18.5 किलोमीटर सीमा पार रेल लाइन के लिए भारत ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) नेपाल को सौंप दी है। यह रेल लाइन भारत के रूपैदिहा और नेपाल के कोहालपुर को जोड़ेगी।

Trending Videos


हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे लाइन भारत में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रूपैदिहा रेलवे स्टेशन से जायसपुर, इंद्रापुर, गुरूवा गांव, हवालदारपुर, राजहेना होते हुए नेपाल के कोहालपुर तक जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत ने रेलवे लाइन के लिए डीपीआर सौंप दी है। रेलवे ट्रेक सड़क मार्ग के साथ-साथ बनेगा। अधिकारियों के अनुसार 750 किलोमीटर लंबे इस रेलवे नेटवर्क का विकास पांच साल में किया जाएगा। भारत से डीपीआर प्राप्त किए जाने के बाद नेपाल सरकार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है।

 

तेल पाइपलाइन का परीक्षण सफल,

India submits final DPR for cross-border rail project to NepaL

तेल पाइपलाइन का परीक्षण सफल, अगले माह मोदी-ओली करेंगे उद्घाटन

भारत और नेपाल ने 325 करोड़ रुपये की लागत वाली मोतिहारी-अमलेखगंज तेल पाइपलाइन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस परियोजना का वाणिज्यिक रूप से परिचालन अगले महीने से शुरू करने की तैयारी है।

कुल 70 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन परियोजना का सबसे पहले 1996 में प्रस्ताव किया गया। हालांकि, परियोजना को वास्तविक रूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 में हुई काठमांडू यात्रा के बाद मिला।

परियोजना का उद्घाटन दोनों देशों के प्रधानमंत्री करेंगे। हालांकि, परियोजना के आधिकारिक उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं है लेकिन विदेश मंत्रालय और नेपाल ऑयल कारपोरेशन ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के उद्घाटन को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य जारी है। यह अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed