{"_id":"65e135d1421fa9c6900a1c66","slug":"india-usa-homeland-security-dialogue-strategic-partnership-counternarcotics-terrorism-2024-03-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-USA: आतंकवाद और नशीले पदार्थों पर नकेल कसने की मुहिम; रणनीतिक साझेदारी मजबूत कर रहे भारत और अमेरिका","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
India-USA: आतंकवाद और नशीले पदार्थों पर नकेल कसने की मुहिम; रणनीतिक साझेदारी मजबूत कर रहे भारत और अमेरिका
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Fri, 01 Mar 2024 07:26 AM IST
विज्ञापन
सार
भारत और अमेरिका नशीले पदार्थों के खिलाफ और आतंकवाद से निपटने पर रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने के प्रयास कर रहे हैं। होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग के तहत भारत की तरफ से गृह सचिव अजय भल्ला और अमेरिकी उपसचिव क्रिस्टी कैनेगलो ने अलग-अलग मुद्दों पर विस्तार से बात की।

भारत और अमेरिका के बीच मजबूत हो रही रणनीतिक साझेदारी
- फोटो : ani
विज्ञापन
विस्तार
भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक सहयोग बढ़ाने के मकसद से गृह सचिव अजय भल्ला और अमेरिकी उपसचिव क्रिस्टी कैनेगलो के बीच वार्ता हुई। दोनों शीर्ष अधिकारियों ने ड्रग्स यानी मादक पदार्थों की समस्या से निपटने, आतंकवाद, साइबर अपराध और सीमा शुल्क जैसे मुद्दों पर भी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर सहमति व्यक्त की। अनियमित प्रवासन के मुद्दे पर भी बात की गई। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक दोनों देशों ने 27-29 फरवरी के बीच नई दिल्ली में वार्ता की।
भारत और अमेरिका के बीच बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और क्रिस्टी कैनेगलो ने आव्रजन कानून लागू करते हुए वैध आव्रजन मार्गों तक पहुंच के विषय पर भी मंथन किया। इस कानून के तहत जरूरतमंद नागरिकों की वापसी को लेकर अमेरिका और भारत ने प्रतिबद्धता जताई है। ऐसे लोगों के पास अमेरिका में रहने का कानूनी आधार नहीं होता।
अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक कमजोर प्रवासियों का शिकार और उनसे लाभ कमाने वाले तस्करों पर नकेल कसने के लिए दोनों देश आपस में कानूनी रूप से सहयोग करेंगे। होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग के दौरान भारत और अमेरिका के बीच यूएस-इंडिया काउंटरनारकोटिक्स वर्किंग ग्रुप (USICWG) के योगदान पर भी चर्चा की गई।
USICWG दोनों देशों के बीच दवा नियामक से जुड़े मुद्दों, कानून प्रवर्तन सहयोग और बहुपक्षीय मंचों में समन्वय जैसे बिंदुओं पर काम करती है। दवा की मांग में कमी से निपटने को लेकर होने वाले संयुक्त प्रयासों के मामले में भी यूएसआईसीडब्लूजी मार्गदर्शन करता है।

Trending Videos
भारत और अमेरिका के बीच बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और क्रिस्टी कैनेगलो ने आव्रजन कानून लागू करते हुए वैध आव्रजन मार्गों तक पहुंच के विषय पर भी मंथन किया। इस कानून के तहत जरूरतमंद नागरिकों की वापसी को लेकर अमेरिका और भारत ने प्रतिबद्धता जताई है। ऐसे लोगों के पास अमेरिका में रहने का कानूनी आधार नहीं होता।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक कमजोर प्रवासियों का शिकार और उनसे लाभ कमाने वाले तस्करों पर नकेल कसने के लिए दोनों देश आपस में कानूनी रूप से सहयोग करेंगे। होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग के दौरान भारत और अमेरिका के बीच यूएस-इंडिया काउंटरनारकोटिक्स वर्किंग ग्रुप (USICWG) के योगदान पर भी चर्चा की गई।
USICWG दोनों देशों के बीच दवा नियामक से जुड़े मुद्दों, कानून प्रवर्तन सहयोग और बहुपक्षीय मंचों में समन्वय जैसे बिंदुओं पर काम करती है। दवा की मांग में कमी से निपटने को लेकर होने वाले संयुक्त प्रयासों के मामले में भी यूएसआईसीडब्लूजी मार्गदर्शन करता है।