{"_id":"5f6d20088ebc3e6a2374a718","slug":"indian-americans-are-supporting-donald-trump-us-election-says-survey","type":"story","status":"publish","title_hn":"सर्वे में आया सामने, भारतवंशियों के ट्रंप के प्रति झुकाव के हैं ये कारण","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
सर्वे में आया सामने, भारतवंशियों के ट्रंप के प्रति झुकाव के हैं ये कारण
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 25 Sep 2020 04:56 AM IST
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
भारतीय अमेरिकियों के बड़ी संख्या में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आने के कई कारण हैं। इनमें से एक कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी दोस्ती है। यह दावा ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में लगे एक दल द्वारा किए गए सर्वेक्षण में किया गया है।
Trending Videos
सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय अमेरिकियों के प्रति सम्मान दिखाते हुए ट्रंप के भारत और मोदी को एक समान मुकाम पर पहुंचाने ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया।
ट्रंप विक्ट्री इंडियन अमेरिकन फाइनेंस कमेटी के सह अध्यक्ष अल मेसन और उनके दल द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार देश के पूर्व राष्ट्रपतियों और राष्ट्रपति पद के वर्तमान उम्मीदवार जो बिडेन के विपरीत ट्रंप प्रशासन भारत के आंतरिक मामलों विशेष रूप से कश्मीर जैसे मामलों से दूर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा वैश्विक मंच पर भारत का दर्जा ऊंचा करने में ट्रंप की भूमिका स्पष्ट होना एक अन्य अहम कारण है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि यह मुख्य रूप से ट्रंप-मोदी फैक्टर के बारे में है। भारतीय-अमेरिकियों का मानना है कि अगले चार वर्षों में ट्रंप और मोदी के साथ मिलकर काम करने से वैश्विक मंच पर चीन को रोकने में मदद मिलेगी।
सर्वे में कहा गया है कि चीन के खिलाफ ट्रंप के कठोर रुख, देश को युद्ध की स्थिति में ले जाने के बजाए शांति कायम करने की कोशिश करने, कोविड-19 से पहले अमेरिका का आर्थिक पुनरुद्धार और वैश्विक महामारी से उचित तरीके से निपटने आदि की वजह से भारतीय - अमेरिकी ट्रंप की ओर आकर्षित हो रहे हैं।