सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Indian High Commissioner meets BNP chairperson Tariq Rahman discusses bilateral relations and cooperation

भारत-बांग्लादेश संबंध सुधारने की कोशिश: भारतीय राजदूत ने BNP अध्यक्ष से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 10 Jan 2026 06:34 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में हाल के दिनों तनाव देखने को मिला है। इसका बड़ा कारण बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार भी है। भारत ने हमेशा से ही इन घटनाओं का विरोध जताया है। बहराल दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Indian High Commissioner meets BNP chairperson Tariq Rahman discusses bilateral relations and cooperation
बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान और बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय कुमार वर्मा - फोटो : एक्स@ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में इन दिनों कई कारणों से तनाव का माहौल है। इसी दौरान दोनों देशों के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक बातचीत को मजबूत करने के लिए बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय कुमार वर्मा ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच आपसी संबंध और सहयोग के मुद्दे पर चर्चा हुई। 

Trending Videos


बता दें कि भारत और बांग्लादेश के रिश्ते में इन दिनों तनाव देखने को मिला है। इसका बड़ा कारण बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार है। इससे पहले शुक्रवार को विदेश मंत्रायल ने भी बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की नींदा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम लगातार देख रहे हैं कि चरमपंथियों की ओर से अल्पसंख्यकों के साथ-साथ उनके घरों और व्यवसायों पर बार-बार हमले हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
ये भी पढ़ें:- 
Bangladesh Unrest: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं थम रही हिंसा, 18 दिनों में 6 हिंदुओं की हत्या

जायसवाल ने उत्पीड़न पर जताई चिंता
जायसवाल ने कहा कि यह चिंताजनक सिलसिला है। ऐसी सांप्रदायिक घटनाओं से तत्काल और सख्ती से निपटना जरूरी है। ऐसी घटनाओं को व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता, राजनीतिक मतभेद या बाहरी कारणों से जोड़ने की प्रवृत्ति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनदेखी अपराधियों को और भी बेखौफ बनाती है और अल्पसंख्यकों के बीच खौफ और असुरक्षा की भावना को और गहरा करती है।


ये भी पढ़ें:- CM ममता ने CEC को लिखा पत्र: कहा- SIR से लोकतांत्रिक ढांचे पर चोट, मामूली गलतियों पर परेशान किए जा रहे मतदाता

बांग्लादेश में छह हिंदुओं की हत्या
गौरतलब है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उस्मान हादी की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 18 दिनों में 6 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। इनमें से दो हत्याएं बीते 24 घंटे में अंजाम दी गई हैं। हैरान करने वाली बात है कि इन हत्याओं के बावजूद बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed