Iran-US: ईरान ने कतर के बाद इराक और सीरिया में भी दागी मिसाइलें, अमेरिकी सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
Iran-US: अमेरिका की ओर से परमाणु ठिकानों पर हमलों के जवाब में ईरान ने कई देशों में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है। इराक में ऐन अल-असद, सीरिया में कसरक और कतर में अल उदीद बेस को निशाना बनाया गया है। कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
विस्तार
ईरान ने सोमवार की देर रात कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे अल उदीद पर मिसाइल हमला किया है। अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु केंद्रों पर बमबारी के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। ईरान ने सरकारी टेलीविजन पर इस हमले की घोषणा की। टेलीविजन पर इसे अमेरिका की आक्रामकता के खिलाफ एक शक्तिशाली और कामयाब जवाब बताया गया। यह हमला उस समय किया गया है, जब कतर ने अपना हवाई क्षेत्र बंद किया है।
ये भी पढ़ें: West Asia Tension: 'आप दुश्मन के हाथों में खेल रहे हो, ऐसा मत करो...', तेल के दामों को लेकर ट्रंप की चेतावनी
ट्रंप ने मई में किया था सैन्य ठिकाने अल उदीद का दौरा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मई में कतर के अल उदीद बेस का दौरा किया था। यहां अमेरिकी सैनिकों से बात करते हुए उन्होंने कहा था, मेरी प्राथमिकता संघर्ष खत्म करना है, शुरू करना नहीं। लेकिन अगर जरूरी हुआ, तो मैं कभी भी अमेरिकी ताकत का उपयोग करने में हिचकिचाऊंगा नहीं, चाहे वह अमेरिका की रक्षा के लिए हो या हमारे सहयोगियों की। कतर हमारे एक बड़े सहयोगी में से एक है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था, जब हम पर खतरा होता है, तो अमेरिका की सेना बेझिझक अपने दुश्मनों का जवाब देगी। हमारे पास अपार ताकत और तबाह करने वाली शक्ति है।
'इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर दागीं छह मिसाइलें'
उधर, इराकी मीडिया ने सोमवार रात जानकारी दी कि ईरान ने इराक में अमेरिकी ठिकाने ऐन अल-असद पर छह मिसाइलें दांगीं, जबकि कतर की राजधानी दोहा में भी धमाके सुनाई दिए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात ईरान के मिसाइल हमले के बाद इराक के पश्चिम में स्थित ऐन अल-असद बेस पर अमेरिकी सैनिकों की वायु रक्षा सक्रिय हो गई।
ये भी पढ़ें: इस्राइल का दावा- तेहरान में सरकारी ठिकानों को बनाया निशाना, कुख्यात एविन जेल पर भी किया हमला
दोहा में भी सुनी गईं विस्फोटों की आवाजें
रिपोर्ट में यह भी बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ईरान के संभावित जवाबी मिसाइल हमले के कारण अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। ईरान के आईआरआईबी ने इस जवाबी हमले को ‘विक्ट्री मेसेज’ (जीत का संदेश) नाम दिया है। रॉयटर्स ने कहा कि कतर की राजधानी दोहा में भी विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।
समाचार वेबसाइट एक्सिओस ने आज एक इस्राइली अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया कि ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे की ओर छह मिसाइलें दागी हैं। एक्सिओस ने इससे पहले भी बताया था कि ईरान इन अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल हमला करने की तैयारी में है। इसकी पुष्टि रॉयटर्स ने भी अपनी रिपोर्ट में की थी।
अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर ईरानी हमले में कोई हताहत नहीं: कतर
इस बीच, कतर ने जानकारी दी कि ईरान के अल उदीद बेस पर हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजेद अल-अंसारी ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि ऊर्जा संपन्न देश ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) की ओर से अल उदीद बेस को निशाना बनाए गए हमले की निंदा करता है। बयान में यह भी कहा गया, हम यह आश्वस्त करते हैं कि कतर की वायु रक्षा प्रणाली ने हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया और ईरानी मिसाइलों को बीच में ही रोक लिया गया। कतर ने यह भी कहा कि वह गंभीर बातचीत और वार्ता की मेज पर लौटने के लिए कूटनीतिक प्रयासों को आगे बढ़ाएगा। अल उदीद बेस पर ही संयुक्त वायु संचालन केंद्र भी है, जो पूरे क्षेत्र में हवाई ताकत के कमान एंड कंट्रोल की जिम्मेदारी संभालता है।
ईरान के शीर्ष सुरक्षा निकाय ने कहा कि अमेरिकी हमलों में जितने बम इस्तेमाल किए गए, ईरानी सशस्त्र बलों ने भी जवाब में उतने ही बम दागे हैं। बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि कतर में जो अमेरिकी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया, वह आम नागरिक ढांचे से काफी दूर था। साथ ही आश्वासन दिया कि इस कार्रवाई से उनके मित्र और भाईचारे वाले पड़ोसी देश कतर को कोई खतरा नहीं है।
संबंधित वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.